menu-icon
India Daily

Video: गर्मी में ही क्यों लगती है इतनी आग? अतुल गर्ग ने समझा दी पूरी बात

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी की शुरुआत होते ही लगातार आग की घटनाएं बढ़ने लगती हैं. इस बार उत्तराखंड के जंगलों में आग लगी है. कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के गाजीपुर इलाके में स्थित कूड़े के पहाड़ पर आग लगी थी. आपने भी ध्यान दिया होगा कि गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं काफी ज्यादा हो जाती हैं. दिल्ली फायर सर्विस के डीजी अतुल गर्ग से खास बातचीत में जानिए कि आखिर गर्मी के दिनों में ही आग की घटनाएं ज्यादा क्यों होती हैं?

गर्मी के चलते कई जगहों पर आग लगती है और यह आग बेहद भयावह भी होती है. इसी साल अप्रैल और मई के महीनों में उत्तर भारत में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. अतुल गर्व ने इंडिया डेली लाइव से बातचीत में विस्तार से समझाया है कि आखिर इतनी घटनाएं क्यों होती हैं और इनको रोकने के लिए किस तरह के प्रयास किए जा सकते हैं.