menu-icon
India Daily

वर्चस्व की लड़ाई या कुछ और? आखिर जयपुर में क्यों भिड़े राष्ट्रीय और राजपूत करणी सेना

राजस्थान में राजपूत समाज के दो बड़े संगठनों के नेताओं में वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई. देर रात राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना आपस में भीड़ गए, इस विवाद में गोलीबारी और मारपीट हुई जहां मकराना गंभीर रूप से घायल हो गए है. उनका इलाज जारी है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. कुछ वीडियो के आधार पर इस मामले की जांच को आगे बढ़ाया गया हालांकि दोनों पक्षों की ओर से किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
karni sena
Courtesy: Social Media

जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के बीच मारपीट और फायरिंग हो गई. जहां मकराना जख्मी हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना देर रात शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है. शेखावत के मुताबिक मकराना चार लोगों के साथ चित्रकूट इलाके में स्थित ऑफिस पर आ कर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोगों ने मकराना को पकड़ा तो उसके साथ भी मार पिटाई होने लगी. जहां मकराना घायल हो गए. 

शिव सिंह शेखावत ने बताया,' मकराना का शुक्रवार को मेरे छोटे भाई के पास फोन आया था, कह रहा था कि बैठ कर बात कर लेते हैं. हालांकि जब वो बात करने आया तो वो नशे में था. इस बीच उसने मेरे ऊपर फायरिंग कर दी लेकिन गोली मुझे नहीं फर्श को लगी. इसके बाद मेरे गनमैन ने मकराना के सिर पर बंदूक का बट मार दिया. मकराना के साथ तीन लोग और थे. हमने उन सभी को पकड़ लिया'.

महिपाल सिंह मकराना की पत्नी का आरोप

वहीं इस घटना पर महिपाल सिंह मकराना की पत्नी वर्षा ने शिव सिंह और उनके साथियों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. अब इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आ गया है. इसमें दोनों पक्ष मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना का एक और वीडियो सामने आया है जहां महिपाल सिंह मकराना के सिर से खून निकलता दिख रहा है. फिलहाल पुलिस सभी वीडियो की जांच कर रही है. 

गनमैन से पूछताछ जारी

जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि फायरिंग की सूचना के बाद जयपुर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां घटनास्थल पर फायरिंग के खोल बरामद हुए हैं, हालांकि फायरिंग में किसी को कोई चोट नहीं आई है. पुलिस अब दोनों के गनमैन से पूछताछ कर रही है. 
 

क्या है मामला?

साल 2023 के दिसंबर महीने में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से शिव सिंह शेखावत और महिपाल सिंह मकराना के बीच राजपूत समाज में वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों ही गुटों में लंबे समय से एक-दुसरे के खिलाफ बयानबाजी होती आ रही थी देर रात हुई घटना को अब इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है.