जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के बीच मारपीट और फायरिंग हो गई. जहां मकराना जख्मी हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना देर रात शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है. शेखावत के मुताबिक मकराना चार लोगों के साथ चित्रकूट इलाके में स्थित ऑफिस पर आ कर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोगों ने मकराना को पकड़ा तो उसके साथ भी मार पिटाई होने लगी. जहां मकराना घायल हो गए.
वहीं इस घटना पर महिपाल सिंह मकराना की पत्नी वर्षा ने शिव सिंह और उनके साथियों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. अब इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आ गया है. इसमें दोनों पक्ष मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना का एक और वीडियो सामने आया है जहां महिपाल सिंह मकराना के सिर से खून निकलता दिख रहा है. फिलहाल पुलिस सभी वीडियो की जांच कर रही है.
महिपाल दादा के ऊपर हमला @mahipalmakrana_ pic.twitter.com/sw2S7eVY1H
— Karni Sena (@RRKarniSena) July 12, 2024
जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि फायरिंग की सूचना के बाद जयपुर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां घटनास्थल पर फायरिंग के खोल बरामद हुए हैं, हालांकि फायरिंग में किसी को कोई चोट नहीं आई है. पुलिस अब दोनों के गनमैन से पूछताछ कर रही है.
साल 2023 के दिसंबर महीने में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से शिव सिंह शेखावत और महिपाल सिंह मकराना के बीच राजपूत समाज में वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों ही गुटों में लंबे समय से एक-दुसरे के खिलाफ बयानबाजी होती आ रही थी देर रात हुई घटना को अब इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है.