menu-icon
India Daily

साल 2012 में बृजभूषण सिंह की हैवानियत पर क्यों रहीं चुप, साक्षी मलिक ने यौन शोषण पर किया सनसनीखेज खुलासा

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में एडिशनल मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354, 354ए और सेक्शन 506 के पार्ट-1 के आधार पर आरोप तय किए हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Sakshee Malikkh
Courtesy: X@SakshiMalik

ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर संगीन आरोप लगाए हैं. इस दौरान पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि  "जब बृज भूषण ने 2012 में मुझे परेशान करने की कोशिश की, तो मैंने इसे पूरी तरह से मना कर दिया. वहीं,  वह बृजभूषण शरण सिंह इतना पॉवरफुल था कि वह मेरा करियर खत्म कर सकता था, इसलिए मैं उस समय चुप रही. 

न्यूज एजेंसी आईएनएस के अनुसार, 2016 रियो ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि मेरे सीनियर्स मुझे उनकी घटिया रणनीति के बारे में बताते थे. लेकिन हां, पीएम मोदी ने हमारा समर्थन किया, मगर, हम उनके सामने और भी मुद्दे उजागर करना चाहते हैं. इस दौरान साक्षी ने ये भी कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी या किसी सरकार के खिलाफ नहीं है, ऐसे में जब तक संजय सिंह जैसे लोग भारतीय कुश्ती महासंघ में हैं, तब तक पहलवान ऐसा करते रहेंगे.

Watch: Olympic bronze winner Sakshi Malik says, "When Brij Bhushan tried to harass me in 2012, I said a complete no to it. He was so powerful that he would have finished my career, so I kept quiet at that time. My seniors used to tell me about his cheap tactics... Yes, PM Modi… pic.twitter.com/XWijgX4Bml

— IANS (@ians_india) October 23, 2024

बृजभूषण शरण सिंह का कोर्ट में चल रहा है मामला!

हालांकि, इस मामले में राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में एडिशनल मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत ने बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354, 354ए और सेक्शन 506 के पार्ट-1 के आधार पर आरोप तय किए हैं. इसके अलावा पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सचिव रहे विनोद तोमर के खिलाफ भी कोर्ट ने आईपीसी की धारा 506(1) का आरोप लगाया गया है.

जानिए क्या है मामला?

बता दें कि, पूर्व पहलवान साक्षी मलिक ने अपनी एक किताब लिखी है. जिसमें उन्होंने कजाकिस्तान के अल्माटी में 2012 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप की एक परेशान करने वाली घटना का जिक्र किया है, जहां भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कथित तौर पर अपने होटल के कमरे में साक्षी मलिक के साथ यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया था.