पाकिस्तान विवाद में मणिशंकर क्यों ले आए अटल जी का नाम? मोदी-शाह के साथ कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ

Mani shankar on Pakistan controversy: पाकिस्तान को इज्जत देने वाले बयान पर मणिशंकर अय्यर लगातार घिर रहे हैं. उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस ने बयान से किनारा कर लिया है. ऐसे में अब उन्होंने पीएम मोदी, अमित शाह पर आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस के स्टेप पर निराशा जताई है.अय्यर ने अब इस पूरे मामले को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लिया है.

India Daily Live

Mani Shankar on Pakistan Controversy: देश में आम चुनाव 2024 के बीच मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान को लेकर दिए बयान के वीडियो पर बवाल मचा हुआ है. उनके बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है. वहीं भाजपा उनके बहाने कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रही है.

इस बीच पूरे विवाद पर मणिशंकर अय्यर ने अपना पक्ष रखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लिया है. उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए भाजपा पर बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है. साथ ही अय्यर ने कांग्रेस के रुख पर भी निराशा जताई है.

क्या बोले मणिशंकर अय्यर?

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान को लेकर कही गई मेरी बात निजी है लेकिन वो भारत के दो अन्य प्रधानमंत्रियों अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह से काफी मिलती है. 1978-82 में वाजपेयीजी ने मुझे महावाणिज्य दूत के रूप में कराची में तैनात किया था तब भी मैं पाकिस्तान पर बोलता था. मैंने हमेशा पाकिस्तान के साथ बात करने की सिफारिश की थी और वाजपेयीजी ने हमेशा उसकी सराहना की थी.

मनमोहन सिंह भी अटलजी की राह पर बढ़े

मनमोहन सिंह ने अटलजी द्वारा की गई बातचीत की पहल को बरकरार रखा और उन्होंने कश्मीर के मामले पर आगे बढ़ने के लिए सैद्धांतिक रूप से समझौते को लेकर कोशिश की. 26/11 आतंकवादी हमले के बाद भी मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान से बात शुरू करने के लिए राजनयिक चैनलों का उपयोग जारी रखा.

पीएम पर निशाना, कांग्रेस से निराशा

पूरे विवाद पर मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस से निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मेरी अपनी पार्टी कांग्रेस ने मुझे नकार दिया. लंबे समय से पार्टी में मुझे कोई स्थान नहीं मिला. अब पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस विवाद पर मुझे केंद्र में ला रहे हैं. समझ नहीं आता इसके लिए उनका आभार जताऊं या उनकी बातों को नजरअंदाज कर दूं.

क्या है बयान का विवाद ?

कुछ दिन पहले मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू दिया था. उसी के एक हिस्से का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमे वो पाकिस्तान से बातचीत करने को लेकर अपना पक्ष रख रहे थे. इसी दौरान उन्होंने परमाणु बम का जिक्र करते हुए कहा था कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए. उनके पास परमाणु बम हैं. चर्चा नहीं हुई तो पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ दुनिया में हमें छोटा दिखा रहा है. ऐसे में कोई भी पागल इन बम का इस्तेमाल कर सकता है.