CJI DY Chandrachud: मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान एक वकील को जमकर फटकार लगाई. मामला तब शुरू हुआ जब वकील ने कोर्ट मास्टर से एक आदेश के विवरण की जांच की थी. इस पर सीजेआई ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मैं भले ही थोड़े समय के लिए हूं लेकिन अभी भी इस अदालत का प्रभारी हूं.
मुख्य न्यायाधीश ने स्पष्ट रूप से कहा कि अदालत के फैसले और कार्यवाही का सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अदालत की विश्वसनीयता बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है और इसे किसी भी प्रकार की अनावश्यक गतिविधियों से नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा.
CJI चंद्रचूड़ की नाराजगी तब सामने आई जब एक वकील ने कोर्ट में बताया कि उसने कोर्ट मास्टर के साथ मध्यस्थता आदेश की पुष्टि की थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि आपको कोर्ट मास्टर से यह पूछने की हिम्मत कैसे हुई कि मैंने क्या फैसला दिया? कल आप मेरे घर आकर मेरे निजी सचिव से भी पूछेंगे कि मैं क्या कर रहा हूं. क्या वकीलों ने अपना संयम खो दिया है? भले ही मेरे कार्यकाल के कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन मैं अभी भी इस अदालत का प्रमुख हूं.
मुख्य न्यायाधीश ने स्पष्ट किया कि अदालत की कार्यवाही को हल्के में नहीं लिया जा सकता. उन्होंने कहा कि अदालत में ये मेरे आखिरी दिन हो सकते हैं लेकिन ऐसी मजेदार तरकीबों को दोबारा न आजमाएं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी व्यक्तिगत साख दांव पर है और उन्हें सभी के लिए समान नियमों का पालन करना होगा.
इससे पहले मुख्य न्यायाधीश ने एक ही मामले का बार-बार उल्लेख करने की प्रथा पर भी अपनी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा कि यह नई आदतें हैं कि अलग-अलग वकील एक ही मामले को लिस्टिंग के लिए बार-बार पेश करते हैं. जब एक बार न्यायाधीश गलती करते हैं तो उन्हें तारीखें मिल जाती हैं. यह प्रथा अदालत की गरिमा के खिलाफ है.
कुछ समय पहले, मुख्य न्यायाधीश ने एक याचिकाकर्ता को अदालत में अनौपचारिक भाषा का प्रयोग करने पर भी फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि यहां 'हां-हां' नहीं चलेगा. यह कोई कॉफी शॉप नहीं है. अदालत की मर्यादा का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है.