Why Bharat Matters EAM Jaishankar book references ramayana: विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने कहा है कि हर राम को लक्ष्मण की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि रामायण हो या फिर महाभारत, हर काल में बेहतरीन राजनयिक हुए हैं. रामायण में ये भूमिका भगवान हनुमान ने तो महाभारत में राजनयिक की भूमिका श्रीकृष्ण ने निभाई थी. उन्होंने माता सीता की खोज करने वाले वानर सेना का नेतृत्व करने वाले अंगद और उनकी मां तारा का भी जिक्र किया. विदेश मंत्री जयशंकर बुधवार को न्यूज एजेंसी ANI के साथ विशेष बातचीत में ये बातें कही. दरअसल, विदेश मंत्री की नई किताब 'Why Bharat Matters' आई है, जिसके बारे में उन्होंने कई जानकारियां दीं.
ANI के साथ एक विशेष इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जयशंकर ने अपने विदेश सचिव और फिर विदेश मंत्री के कार्यकाल के बारे में भी बातचीत की और इसी दौरान उन्होंने महाकाव्य रामायण और महाभारत का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हर राम को लक्ष्मण की जरूरत होती है. लक्ष्मण से उनका मतलब सहयोगी और उसके महत्व से था. विदेश मंत्री ने कहा कि पहले भी राजनयिक हुए हैं. इनमें भगवान हनुमान, भगवान श्रीकृष्ण, अंगद, उनकी मां तारा... ये ऐसे राजनयिक थे, जिन्होंने विपरित परिस्थियों में भी अपने कूटनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया.
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar says, " In the direct analogy I make to the quad, is in the fact that the 4 sons of Dasharatha, Ram, Bharata, Lakshmana, and Shatrughna, who in many ways have competitive interests, you know, I mean, the Rama has been exiled. So there is this,… pic.twitter.com/USZ7YYoLKH
— ANI (@ANI) January 3, 2024
न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने रामायण के एक संदर्भ का जिक्र किया, जिसमें भगवान राम अपनी वीरता के कौशल का प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने इसकी तुलना भारत से की और कहा कि हमारा देश में भगवान राम की तरह उस पल के बेहद करीब है, जहां दुनिया को अपनी ताकत दिखानी है. उन्होंने कहा कि अयोध्या से 14 साल के लिए वनवास जाने के बाद जैसे भगवान राम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, ठीक उसी तरह आजादी के बाद से भारत अब तक कई मुश्किलों से गुजर चुका है, कई अग्निपरीक्षा दे चुका है.
जयशंकर ने इसी दौरान लक्ष्मण का जिक्र करते हुए कहा कि हर राम को इनकी जरूरत होती है. अगर आपके पास बेहतर सहयोगी और दोस्त हो. साथ ही उसका सहयोग भी आपको मिले, तो सभी का कल्याण होता है, सभी का भला ही होता है. इस दौरान जयशंकर ने भगवान राम समेत उनके तीनों भाईयों (लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न) की भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने क्वाड (QUAD) का जिक्र किया.
Contributing to a national conversation on foreign policy.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 3, 2024
Signed some copies of #WhyBharatMatters. pic.twitter.com/SrGLCkt5Df
क्या भारत के पास भी कोई लक्ष्मण है, इस सवाल के जवाब में जयशंकर ने फ्रांस का नाम लिया और कहा कि मेरी नई किताब 'Why Bharat Matter' में फ्रांस पर पूरा एक चैप्टर है. उन्होंने कहा कि अगर क्वाड की बात की जाए तो इसकी तुलना दशरथ के चार बेटों से की जा सकती है, क्योंकि मौलिक समानताएं थीं. उन्होंने कहा कि भगवान राम के वनवास के लिए निकलने के बाद लक्ष्मण उनके साथ पूरे 14 साल रहे. बीच में भरत और शत्रुघ्न उनसे मिलने भी गए. इसी तरह QUAD (Quadrilateral Security Dialogue) में शामिल देश अलग-अलग नहीं बल्कि एक साथ हैं. बता दें कि क्वाड चार देशों का एक समूह है, जिसमें भारत के अलावा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल है.