Arvind Kejriwal: 21 मार्च को जब प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, तो भाजपा ने उनसे नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की मांग की. सोशल मीडिया पर भी उनके कई वीडियो ट्रेंड करने लगे कि भ्रष्टाचार के आरोप के बाद मैं कुर्सी को लात मार दूंगा, लेकिन जेल जाने के बाद भी उन्होंने जेल से ही दिल्ली सरकार चलाना बेहतर समझा.
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को शक्ति प्रदर्शन किया. सुबह वे पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और पत्नी के साथ कनाट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. यहां पूजा करने के बाद वे आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने खुद ये भी बताया कि तिहाड़ जेल जाने के बावजूद आखिर उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया था.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says "When I was in jail, some people raised this issue that why doesn't Arvind Kejriwal resign from the post of Delhi CM? I have not come to become CM or PM…In the last 75 years, elections have been held in so many states, AAP government was… pic.twitter.com/75cakV0TDt
— ANI (@ANI) May 11, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मैं जेल में था, तो कुछ लोगों ने यह मुद्दा उठाया था कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा क्यों नहीं दे देते? मैं सीएम या पीएम बनने नहीं आया हूं... पिछले 75 सालों में चुनाव होते रहे हैं. इतने सारे राज्यों में चुनाव हुए, दिल्ली में सबसे ऐतिहासिक बहुमत के साथ AAP की सरकार बनी, कोई भी अन्य राजनीतिक दल इतने बड़े अंतर से किसी भी राज्य में नहीं जीत सका, उन्हें पता था कि AAP को कभी नहीं हराया जा सकता, इसलिए केजरीवाल को भेजने की साजिश रची गई. लेकिन हम उनके जाल में नहीं फंसे. केजरीवाल ने कहा कि झारखंड के हेमंत सोरेन को भी इस्तीफा नहीं देना चाहिए था, मैं जेल से इस तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं.
इस दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि AAP जैसी एक छोटी सी पार्टी को कुचलने में प्रधानमंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ी. एक साथ हमारे 4 टॉप लीडर को जेल में डाल दिया, उनको लगा था कि पार्टी खत्म हो जाएगी। लेकिन AAP सिर्फ एक पार्टी नहीं, एक सोच है, जितना ये खत्म करेंगे, उतनी ही हमारी पार्टी आगे बढ़ेगी. किसी को उम्मीद नहीं थी कि चुनाव के बीच मैं बाहर आ पाऊंगा, लेकिन आप लोगों की दुआओं और ऊपर वाले के आशीर्वाद से आज मैं आप सबके बीच में हूं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पहले आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह और खट्टर साहब जैसे तमाम बीजेपी नेताओं की राजनीति ख़त्म कर दी. अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है. अगर यह इस बार चुनाव जीत गए तो दो महीने के अंदर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल दिया जायेगा.