menu-icon
India Daily

दुनिया के सबसे ऊंचे एयरफील्ड DBO से क्यों डरते हैं भारत के पड़ोसी? 

Worlds Highest Airfield: भारत के पास दुनिया की सबसे ऊंची एयरफील्ड है. इसका नाम है दौलत बेग ओल्डी यानी DBO Ladakh.. भारतीय सेना के जवान यहां से पाकिस्तान और चीन के नापाक इरादों पर कड़ी नजर रखते हैं. 

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
DBO

हाइलाइट्स

  • अक्साई चिन से रह जाती है मात्र इतनी दूरी 
  • बीआरओ ने बनाई 2019 में सड़क

Worlds Highest Airfield: भारत के पास दुनिया की सबसे ऊंची एयरफील्ड है. इसका नाम है दौलत बेग ओल्डी यानी DBO Ladakh. यह लद्दाख के उत्तरी हिस्से में स्थित है. इसकी ऊंचाई 16,700 फीट है. काराकोरम पहाड़ियों के बीच मौजूद तारीम बेसिन में बनी यह एयरफील्ड भारतीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहमियत रखती है. भारतीय सेना के जवान यहां से पाकिस्तान और चीन के नापाक इरादों पर कड़ी नजर रखते हैं. 


बीआरओ ने बनाई 2019 में सड़क 

भारतीय सेना ने यहां 1960 में अपना आउटपोस्ट बनाया था. इसके बाद यहां पर एडवांस लैंडिंग ग्राउंड यानी एएलजी बनाया गया. अब इस इलाके को मुख्य सड़क से भी जोड़ा जा चुका है. 235 किमी लंबी यह सड़क दरबुक -श्योक - डीबीओ के नाम से जानी जाती है. इसे 2019 में बीआरओ ने बनाया था. 
 

अक्साई चिन से रह जाती है मात्र इतनी दूरी 

दौलत बेग ओल्डी चीनी नियंत्रण वाले अक्साई चिन से केवल 9 किमी की दूरी पर है. यहां का तापमान माइनस 55 डिग्री तक चला जाता है. यहां फोन नेटवर्क भी नहीं है. इस इलाके में किसी प्रकार का कोई जंगल या पेड़-पौधे मौजूद नही हैं. 

एडवांस लैंडिंग ग्राउंड क्या है

भारतीय सेना और वायुसेना यहां पर मिट्टी वाले एयरस्ट्रिप को संचालित करती है. यह एक हवाई क्षेत्र है. यहां पर पहली बार लैंडिंग 1962 में भारत-चीन युद्ध के समय स्क्वॉड्रन लीडर सीकेएस राजे ने की थी.