menu-icon
India Daily

कौन बनेगा दिल्ली का 'किंग', किंग मेकर्स करेंगे आज दिल्ली के नए CM का ऐलान, इन 5 नामों में से एक के सिर चढ़ेगा ताज?

दिल्ली में भाजपा के किंग मेकर्स के लिए यह एक बड़ा फैसला है, और आने वाले समय में यह साफ हो जाएगा कि पार्टी किसे दिल्ली का 'किंग' बनाएगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Who will become Chief Minister of Delhi 5 name in list Ravindra Indraraj Singh Shikha Rai Pravesh Ve

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम 12 दिन पहले आ चुके थे और 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के लिए कार्यक्रम तय कर लिया गया है. हालांकि, भाजपा ने अब तक मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं किया है. पार्टी ने इसके लिए अपनी विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को बुलाई है, जहां पर सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी. आज बीजेपी के किंग मेकर्स यह तय करेंगे कि आखिर दिल्ली का मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा. 

अब सवाल यह उठता है कि भाजपा किंग मेकर्स की भूमिका में किसे 'दिल्ली का किंग' बनाएगी? वर्तमान में सीएम पद के लिए 5 प्रमुख दावेदार हैं, जिनमें से कोई एक चेहरा पार्टी के लिए शपथ ग्रहण कर सकता है.

मुख्यमंत्री के 5 प्रमुख दावेदार

रविंद्र इंद्रराज सिंह
रविंद्र इंद्रराज सिंह, जो पहली बार विधायक बने हैं, पंजाबी दलित समुदाय से आते हैं. उनका चुनावी सफर बेहद दिलचस्प है, क्योंकि भाजपा ने इस समुदाय को ध्यान में रखते हुए उन्हें उम्मीदवार के रूप में पेश किया है. अगर भाजपा दलित समुदाय को मुख्यमंत्री पद पर देखती है, तो यह एक ऐतिहासिक कदम होगा. वर्तमान में देश में किसी भी राज्य में दलित मुख्यमंत्री नहीं है.

शिखा राय
शिखा राय ने ग्रेटर कैलाश-1 वार्ड से निगम पार्षद के तौर पर दूसरी बार चुनाव जीता है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज को 3000 वोटों से हराया. शिखा राय पेशे से वकील हैं और वे भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भी रही हैं. उनका राजनीतिक अनुभव और पार्टी के लिए समर्पण उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार बनाता है.

प्रवेश वर्मा
पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा का दिल्ली की राजनीति में एक मजबूत स्थान है. उन्होंने नई दिल्ली सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 4099 वोटों से हराया था. इसके अलावा, वे पश्चिम दिल्ली से दो बार सांसद रह चुके हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.

विजेंद्र गुप्ता
विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं और रोहिणी क्षेत्र से विधायक रहे हैं. वे भाजपा में एक प्रभावी और अनुभवी नेता के रूप में जाने जाते हैं और उनकी राजनीतिक यात्रा काफी लंबी रही है.

जितेंद्र महाजन
जितेंद्र महाजन ने अपना राजनीतिक सफर ABVP से शुरू किया था और वह तीसरी बार विधायक बने हैं. 2013 और 2020 में उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. महाजन अपनी साधारण जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं और वह लक्ज़री कारों के बजाय स्कूटी से यात्रा करना पसंद करते हैं. उनका रुचि क्षेत्र पंजाबी वैश्य समुदाय से है और वे लंबे समय से RSS के साथ जुड़े हुए हैं.

कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?

अब यह सवाल है कि इन पांच नेताओं में से कौन दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनेगा. भाजपा में कई कद्दावर नेता हैं, लेकिन पार्टी को यह निर्णय लेने में समय लग रहा है कि किसे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाए. भाजपा के लिए यह फैसला बेहद अहम है, क्योंकि दिल्ली में सीएम के चेहरे का असर पार्टी की सियासी जंग में काफी महत्वपूर्ण हो सकता है.

कुल मिलाकर, दिल्ली में भाजपा के किंग मेकर्स के लिए यह एक बड़ा फैसला है, और आने वाले समय में यह साफ हो जाएगा कि पार्टी किसे दिल्ली का 'किंग' बनाएगी.