कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का मानना है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. संघ प्रमुख की बातों को कोई नहीं सुनता है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी भी संघ की बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं. उन्होंने कहा है कि अगर उन्होंने तब बोला होता, जब बोलने की जरूरत थी तब लोगों ने उन्हें गंभीरता से लिया होगा. उन्होंने सत्ता भोगा है, इसलिए चुप रहे हैं.
पवन खेड़ा ने कहा, 'RSS को कौन गंभीरता से लेता है? पीएम मोदी खुद तो गंभीरता से लेते नहीं, तो हम क्यों लें? जब बोलने का समय था, तब बोला होता तो सब गंभीरता से लेते. तब वे चुप रहे. सत्ता के मजे उन्होंने भी लिए. हर जिले हर गलियारे में RSS के कार्यालय बन रहे थे.'
#WATCH | Delhi: On RSS leader Indresh Kumar's statement, Congress leader Pawan Khera says, "Who takes RSS seriously? PM Modi does not take them seriously, so why should we? ... If he had spoken when it was time to speak, everyone would have taken him seriously. At that time, they… pic.twitter.com/uELM48kddZ
— ANI (@ANI) June 14, 2024
- संघ नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर RJD नेता मनोज कुमार झा ने कहा, 'राम द्रोही कोई नहीं है. हम लोग मर्यादा पुरुषोत्तम की उस छवि को मानते हैं जिसे महात्मा गांधी मानते थे.मर्यादा पुरुषोत्म के चरित्र को देखिएगा तो आपको ये 241 वाले मीलों दूर नजर आएंगे.'
- शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा, 'लोकतंत्र में जनता भगवान होती है. 30 से ज्यादा सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी हारी है लेकिन चुनाव अधिकारियों को धमाकर जीत हासिल की गई है. बीजेपी अयोध्या. चित्रकूट, नासिक, रामेश्वर जैसी जगहों पर हारी है. भगवान देख रहा है, यह बीजेपी के अहंकार की हार है. RSS बीजेपी का अहंकार खत्म करेगा.'
- JDU प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने कहा, 'इंद्रेश कुमार संघ परिवार के सदस्य हैं, वरिष्ठ प्रचारक हैं. ये संघ परिवार का आंतरिक मामला है. इस पर हमारा टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.'
इंद्रेश कुमार ने कहा, 'जिस पार्टी ने भक्ति की,अहंकार आया, उस पार्टी को 241 पर रोक दिया, पर सबसे बड़ी बना दिया.' उनके इसी बयान को लेकर हंगामा बरपा है.' विपक्षी नेताओं का कहना है कि बीजेपी के अहंकार की वजह से संघ अब उनसे दूर जा रही है.