menu-icon
India Daily

'दैवीय संदेश मिला है...', कौन है ये बाबा जिसने 16 हजार फीट ऊंचे पहाड़ पर बना डाला मंदिर?

बाबा योगी चैतन्य आकाश ने लोगों से कहा कि मां भगवती उनके सपने में आईं और देवी कुंड पर मंदिर बनाने के लिए कहा. कुछ लोग उनकी बात में आकर मंदिर बनाने में बाबा का साथ दिया. हालांकि बाबा ने अब इस कुंड को स्वीमिंग पूल बना दिया है. अब यहां आस पास में रहने वाले लोगों में खासी नाराजगी है. लोग बाबा की हरकत को ईशनिंदा बता रहे हैं. वहीं पुलिस ने पूरे मामले पर जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Temple on Glacier
Courtesy: Social Media

Temple on Glacier: उत्तराखंड के बागेश्वर में सुंदरढूंगा ग्लेशियर पर मंदिर बना दिया है. पहाड़ों पर सोलह हजार फीट से अधिक की ऊंचाई वाले देवी कुंड पर एक बाबा ने चुपचाप अनधिकृत मंदिर बनवा दिया. मंदिर को बनवाने वाले बाबा योगी चैतन्य आकाश ने दावा किया है कि उन्हें पहाड़ों में ऊंचे पर्यावरण-संवेदनशील स्थान पर मंदिर बनाने का दैवीय संदेश मिला है. योगी चैतन्य के इस दावे पर वहां के पास के ही गांव में रहने वाले लोग भी सवाल उठा रहे हैं. लोग इस बाबा पर सरकारी जमीन हड़पने का आरोप भी लगा रहे हैं. इसी में एक महेंद्र सिंह धामी भी हैं. जिन्होंने बाबा पर देवी कुंड को अपवित्र करने का आरोप लगाया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धामी ने कहा, 'बाबा ने लोगों से कहा कि देवी भगवती उनके सपने में आई और देवी कुंड में मंदिर बनाने को कहा. कुछ लोगों ने उनकी बातों में आकर इस काम में उनका साथ दिया है. हालांकि तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए पवित्र देवी कुंड को अब बाबा ने स्विमिंग पूल बना दिया है. वो अक्सर वहां नहाते दिखाई देते हैं. ये तो पवित्र जगह को अपवित्र करने जैसा है'.

'ये तो ईशनिंदा है...'
 

वहीं एक शख्स प्रकाश कुमार ने कहा, 'ये तो ईशनिंदा है. सदियों से हर 12 साल में नंदा राज यात्रा के दौरान देवी देवता कुंड में आते हैं. इस बाबा ने लोगों को गुमराह करके हमारी परंपराओं के खिलाफ ये मंदिर बना डाला है.'

प्रशासन ने इस अवैध निर्माण की जांच शुरू की

गांव वालों की इन आपत्तियों के बाद अब प्रशासन ने इस अवैध निर्माण की जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक कपकोट के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अनुराग आर्य ने बताया कि वन विभाग पुलिस और राजस्व विभाग के कुछ लोग जल्द ही देवी कुंड जाएंगे. अतिक्रमण हटाकर योगी चैतन्य के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

16 हजार फीट ऊंचे पहाड़ पर बना डाला मंदिर

वहीं ग्लेशियर रेंज के रेंजर एनडी पांडे ने बताया कि हमें इस बारे में जानकारी मिली है, हालात का जायजा लेने के बाद एक टीम उस जगह पर भेजी गई है. जानकारी के मुताबिक इस घटना से खुफिया और प्रवर्तन एजेंसियों की नाकामी भी सामने आई है. खासकर तब, जब राज्य सरकार संवेदनशील इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चला रही है. बिना रोक टोक संवेदनशील क्षेत्रों में काम कर रहे ऐसे लोगों को लेकर स्थानीय लोगों और अधिकारी दोनों ही परेशान हैं.