menu-icon
India Daily

कौन हैं शमा मोहम्मद जिन्होंने रोहित शर्मा पर दिया विवादित बयान, हिटमैन के फैंस ने उड़ाई कांग्रेस नेता की गिल्लियां

Shama Mohammed-Rohit Sharma: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना करने और उन्हें बॉडी शेमिंग करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. शमा मोहम्मद को अब क्रिकेट फैंस के आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Shama Mohammed-Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Who is Shama Mohammed:  कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को फिटनेस और उन्हें बॉडी शेमिंग करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. शमा मोहम्मद न केवल क्रिकेट फैंस से बल्कि राजनीतिक नेताओं की ओर से भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.  शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को मोटा और कप्तानी पर भी सवाल उठाए हैं. आलोचना का सामना करने पर  उन्होंने बाद में अपने पोस्ट हटा दिया.

शमा मोहम्मद ने एक्स पर रोहित शर्मा को टैग करते हुए करते हुए लिखा, '@ImRo45 एक खिलाड़ी के लिए मोटे हैं! वजन कम करने की जरूरत है! और हां, भारत का अब तक का सबसे निराशाजनक कप्तान.' 

BJP नेता ने साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता राधिका खेड़ा ने टीम इंडिया के कप्तान पर उनकी टिप्पणियों के लिए मोहम्मद पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, 'यह वही कांग्रेस है जिसने दशकों तक एथलीटों को अपमानित किया, उन्हें मान्यता नहीं दी और अब एक क्रिकेट दिग्गज का मजाक उड़ाने की हिम्मत की? भाई-भतीजावाद पर पनपने वाली पार्टी एक स्व-निर्मित चैंपियन को उपदेश दे रही है?' राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए खेड़ा ने कहा, 'रोहित शर्मा ने भारत को विश्व कप जीत दिलाई, जबकि राहुल गांधी अपनी पार्टी का नेतृत्व भी अराजकता में डूबे बिना नहीं कर सकते!' 

शमा मोहम्मद ने बयान को लेकर किया बचाव

हालांकि, आलोचना के बावजूद, कांग्रेस प्रवक्ता ने अपनी बात पर अडिग रहीं. अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को बॉडी शेमिंग करने से इनकार किया और कहा कि उन्हें लगा कि उनका वजन थोड़ा ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट्स के बातचीत करते हुए उन्होंने लिखा, 'यह एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य ट्वीट था. यह बॉडी शेमिंग नहीं था.  मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए और मुझे लगा कि उसका वजन थोड़ा ज्यादा है, इसलिए मैंने बस उसके बारे में ट्वीट किया.  मुझ पर बिना किसी कारण के हमला किया गया. जब मैंने उनकी तुलना पिछले कप्तानों से की, तो मैंने एक बयान दिया. मुझे अधिकार है. कहने में क्या गलत है यह लोकतंत्र.' लेकिन कई  क्रिकेट फैंस का मानना है कि अगर आप अपने शब्दों पर खड़ी हुई हैं तो पोस्ट डिलीट क्यों किया. 

कौन हैं शमा मोहम्मद?

मोहम्मद कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट और प्रवक्ता हैं. वह एक डेंटिस्ट भी हैं. उनका जन्म 17 मई, 1973 को केरल के कन्नूर में न्यू माहे के पास चेरुकल्लाई में हुआ था. उन्होंने कुवैत में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. भारत लौटने के बाद, मोहम्मद ने मैंगलोर के येनेपोया विश्वविद्यालय से डेंटिस्ट में ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की है. 

उन्होंने कुछ समय के लिए जी टीवी के साथ एक पत्रकार के रूप में भी काम किया.  वह 2015 में कांग्रेस में शामिल हुईं. फिर जुलाई 2015 में, उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया. दिसंबर 2018 में, मोहम्मद को कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के रूप में नियुक्त किया गया. मोहम्मद शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं. उन्होंने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखा है. पिछले साल मार्च में, मोहम्मद ने लोकसभा चुनावों में महिला उम्मीदवारों की कमी की आलोचना की थी.