menu-icon
India Daily

कौन हैं नैनार नागेंद्रन जिन पर PM मोदी-शाह ने दक्षिण राज्य में खेला बड़ा दांव, क्या 1 साल बाद बनेगी NDA सरकार?

नैनार नागेन्द्रन ने अपनी राजनीतिक यात्रा ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) से शुरू की थी. उन्होंने 2001 और 2011 में तिरुनेलवेली विधानसभा सीट से AIADMK के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
नैनार नागेन्द्रन बने तमिलनाडु भाजपा के नए अध्यक्ष
Courtesy: Social Media

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नैनार नागेंद्रन को तमिलनाडु बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली है. फिलहाल, नागेंद्रन के अन्नामलाई की जगह लेंगे. इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स में लिखा, "तमिलनाडु बीजेपी को केवल नैनार नागेंद्रन से राज्य अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्राप्त हुआ है," जो अगले तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के रूप में उनकी नियुक्ति का संकेत देता है.यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चेन्नई में मौजूद हैं.

तमिलनाडु बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में नैनार नागेंद्रन एकमात्र प्रतियोगी थे. दरअसल, नागेंद्रन 2020 से अब तक राज्य उपाध्यक्ष के पद पर थे और विधानसभा में बीजेपी के विधायक दल के नेता भी हैं. हालांकि, इससे पहले वे AIADMK के साथ थे, जिसके साथ बीजेपी ने अब 2026 के राज्य चुनावों के लिए आधिकारिक तौर पर गठबंधन का ऐलान किया है.

जानें नैनार नागेन्द्रन का राजनीतिक परिचय!

दरअसल, नैनार नागेंद्रन साल 2017 में बीजेपी पार्टी में शामिल हुए थे. जहां नागेंद्रन 19 मई 2001 से 12 मई 2006 तक तमिलनाडु के राज्य परिवहन मंत्री रहे. साथ ही नागेंद्रन ने 2006 और 2011 में AIADMK उम्मीदवार के रूप में और 2021 में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में तिरुनेलवेली विधानसभा सीट से तमिलनाडु विधानसभा चुनाव जीता.

नागेंद्रन ने 2021 में तीसरी बार सीट से जीत हासिल की, उन्होंने DMK उम्मीदवार को 23,107 मतों के अंतर से हराया था. वहीं, जयललिता की मौत के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए. बता दें कि, नागेंद्रन राज्य विधानसभा में बीजेपी के चार विधायकों में सबसे वरिष्ठ विधायक हैं.

BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया में किस-किस ने दिया समर्थन

नैनार नागेन्द्रन की प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे. उनके नाम का प्रस्ताव निवर्तमान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन और बीजेपी विधायक एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने रखा।.

BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष की क्या रहेंगी चुनौतियां?

नैनार नागेन्द्रन की अध्यक्षता में, बीजेपी आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी स्थिति मजबूत करने और राज्य में पार्टी की उपस्थिति बढ़ाने के लिए रणनीतियां तैयार करेगी. इसके साथ ही उनकी नेतृत्व क्षमता और अनुभव से पार्टी को नई दिशा मिलने की उम्मीद है.