Mahakumbh 2025

अजीत डोभाल के डिप्टी, चाइना एक्सपर्ट, कौन हैं भारत के नए विदेश सचिव विक्रम मिसरी?

Vikram Mistry: गुरुवार को कैबिनेट नियुक्ति समिति ने एक अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि भारत के नए विदेश सचिव विक्रम मिसरी हैं. वह 15 जुलाई से विदेश सचिव का कार्यभार संभालेंगे. अभी भारत के वर्तमान सचिव विनय क्वात्रा हैं. उनका बतौर विदेश सचिव अंतिम कार्यदिवस 14 जुलाई तक है. वह अमेरिका में भारत के राजदूत बन सकते हैं. एनडीए सरकार कई विभिन्न पदों को प्राथमिकता देते हुए भर रही है.

IDL

Vikram Mistry:  गुरुवार को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार भारत के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, बीजिंग में भारत के राजदूत रहे और चीन मामलों के विशेषज्ञ विक्रम मिस्त्री को भारत का नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. वह अजीत डोभाल के बेहद करीबी माने जाते हैं. वर्तमान में वह उनके डिप्टी भी हैं. आइए जानते हैं कि आखिर विक्रम मिसरी कौन हैं?

विक्रम मिसरी1989 बैच के इंडियन फॉरेन सर्विस के अधिकारी हैं. उन्हें तीन प्रधानमंत्रियों के निजी सचिव के रूप में काम करने का मौका मिला. कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी की अधिसूचना के अनुसार वह 15 जुलाई से भारत ने विदेश सचिव का कार्यभार संभालेंगे. वह 2022 में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल से जुड़े थे.

विनय क्वात्रा को करेंगे रिप्लेस 

विक्रम मिसरी, विनय क्वात्रा को रिप्लेस करेंगे, जिन्हें अप्रैल में 6 महीने का एक्सटेंशन दिया गया था. कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी की अधिसूचना के अनुसार विनय क्वात्रा का एक्सटेंशन 14 जुलाई वैध रहेगा. यह कहा जा रहा है कि क्वात्रा यूनाइटेड स्टेट में भारत के अगले राजदूत हो सकते हैं.

विक्रम मिस्त्री को पहले से ही विदेश सचिव बनाए जाने की संभावना था. क्योंकि वह विदेश मामलों के बड़े जानकार हैं. चीन मामलों के वह बड़े एक्सपर्ट हैं. चीन को देखते हुए कहा जा रहा है कि विक्रम मिस्त्री विदेश सचिव की भूमिका में बिल्कुल फिट बैठते हैं.

गलवान में हुई झड़प के बाद मिस्त्री ने निभाई थी अहम भूमिका

2019 से 2021 तक चीन में भारत के राजदूत रहे विक्रम मिसरी ने 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हाथापाई के मामले में चीनी सरकार से संपर्क करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जून 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे. इस घटना ने दोनों देशों के संबंधों में खटास ला दी थी.

3 प्रधानमंत्रियों के रह चुके हैं निजी सचिव

विक्रम मिसरी स्पेन में 2014 से 2016 तक भारत के राजदूत रहे हैं. वहीं म्यांमार में वह 2016 से 2018 तक भारत के राजदूत रहे हैं. वह प्रधानमंत्री आई के गुजराल के 1997 से 1998 तक, पीएम मनमोहन सिंह के 2012 से 2014 तक और मई 2014 से जुलाई 2014 तक वह पीएम मोदी के निजी सचिव रहे हैं. विक्रम मिस्त्री ने बेल्जियम, पाकिस्तान, अमेरिका श्रीलंका और जर्मनी के महत्वपूर्ण मिशन में अहम भूमिका निभाई  है.

विनय क्वात्रा बन सकते हैं अमेरिका में भारत के नए राजदूत

वहीं, वर्तमान सचिव विनय क्वात्रा अमेरिका में भारत के नए राजदूत का पद संभाल सकते हैं. इस पद को भरना एनडीए सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. वाशिंगटन में भारत के पिछले राजदूत तरनजीत संधू इसी साल जनवरी में रिटायर हुए थे. तब से यह पद रिक्त पड़ा है.

इसके साथ ही भारत को यूनाइटेड नेशन में भी अपना परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव नियुक्त करना है. इसी महीने की शुरुआत में रुचिका कंबोज इस पद से रिटायर हुई थीं.