menu-icon
India Daily

कौन है हंगरी की महिला बारबरा जबारिका, जिसने मेहुल चोकसी को हनी ट्रैप में 'फंसाया'?

गीतांजलि समूह के मालिक मेहुल चोकसी को भारतीय और बेल्जियम के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह कथित तौर पर चिकित्सा उपचार की आड़ में स्विट्जरलैंड भागने की तैयारी कर रहे थे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
मेहुल चोकसी को बेल्जियम में दबोचा गया
Courtesy: Social Media

भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी, जो 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित चल रहे है. जहां मेहुल चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने भारतीय एजेंसियों के साथ मिलकर वीकेंड में गिरफ्तार कर लिया. गीतांजलि ग्रुप का यह मालिक कथित तौर पर स्विट्ज़रलैंड भागने की योजना बना रहा था और इलाज के बहाने देश बदलने की फिराक में था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये गिरफ्तारी भारतीय अधिकारियों द्वारा तीन देशों में 7 साल तक की गई अथक खोज में एक बड़ी सफलता है. हालांकि, कुख्यात मेहुल चोकसी प्रकरण में, सबसे उल्लेखनीय मोड़ में से एक वह था जिसे वह एक 'हनी-ट्रैप और अपहरण की साजिश' बताता है जिसमें बारबरा जबारिका नामक एक हंगरी की महिला शामिल है.

जानिए कौन हैं बारबरा जबारिका?

भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी साल 2018 में भारत से भाग गया और फिर एंटीगुआ और बारबुडा में दिखाई दिया, जहां उसने निवेश के ज़रिए नागरिकता हासिल की थी. कई सालों तक वह रडार से दूर रहा, जब तक कि मई 2021 में वह डोमिनिका में दिखाई नहीं दिया और उसे अवैध प्रवेश के लिए गिरफ़्तार नहीं कर लिया गया. उसी दौरान उसकी हंगेरियन महिला बारबरा जाबारिका से जुड़ी कहानी सामने आई, जिसे चोकसी ने 'हनीट्रैप और अपहरण की साज़िश' का हिस्सा बताया था.

इधर, बारबरा के लिंक्डिन प्रोफाइल के अनुसार, वह बुल्गारिया की “प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट एजेंट” हैं और उनके पास 10 सालों से ज्यादा का सेल्स अनुभव है. इस बीच चोकसी की पत्नी प्रीति ने बताया था कि बारबरा से उनकी मुलाकात 2020 में हुई और वह एक सोची-समझी योजना का हिस्सा थीं. चोकसी के अनुसार, बारबरा ने दोस्ती के बहाने उसे अपने घर खाने पर बुलाया, जहां से उसका अपहरण हुआ.

बारबरा का पलटवार – “चोकसी झूठ बोल रहा है”

बारबरा जाबारिका ने चोकसी की कहानी को खारिज करते हुए कहा, "राज (चोकसी का नकली नाम) खुद मुझसे मिला, मेरा नंबर मांगा और दोस्ती की शुरुआत की. जो उसकी पत्नी कह रही है, वह बिल्कुल उल्टा है. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें चोकसी के पैसे, होटल, नकली ज्वेलरी या किसी चीज़ की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि उनका खुद का बिज़नेस और आमदनी है.

क्या एजेंसिया मेहुल चोकसी को भारत ला पाएंगी?

पूर्व राजनयिक केपी फैबियन के अनुसार, भारत चोकसी की प्रत्यर्पण की मांग कर सकता है, लेकिन अंतिम फैसला बेल्जियम सरकार के हाथ में है. उन्होंने कहा,"उसके पास कानूनी लड़ाई लड़ने का पूरा अधिकार है और वह कोर्ट में अपील कर सकता है.