नई दिल्ली: पूरे देश में इन दिनों स्वच्छता अभियान की मुहिम छिड़ी हुई जहां रविवार को पीएम मोदी ने भी इसमें हिस्सा लिया और उन्होंने सफाई भी की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को फिटनेस इंफ्लुएंसर अंकित बैयनपुरिया ने भी ज्वाइन किया जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं इसका एक वीडियो पीएम ने खुद भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था जो कि लोगों ने खूब पसंद किया. पीएम ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था कि स्वच्छ भारत हम सबकी जिम्मेदारी है और इसके लिए हर प्रयास मायने रखता है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए अंकित की तारीफ की तारीफों के पुल भी बांधें हैं. अब चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन हैं अंकित बैयनपुरिया-
दरअसल, अंकित बैयनपुरिया जो कि हरियाणा के छोटे से गांव सोनीपत से वाकिफ रखते हैं. अंकित बैयनपुरिया को लोग अंकित सिंह के नाम से जानते हैं. अंकित अपनी फिटनेस के लिए काफी जाने जाते है और हर कोई इनकी फिटनेस की तारीफ भी करता है. खुद पीएम मोदी ने भी इनकी जमकर तारीफ की है. अंकित की खासियत हैं कि वह अपने देसी वर्कआउट को लेकर चर्चा में रहते हैं.
अभी अंकित सिंह सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए थे. उनके सोशल मीडिया पर छाने का कारण हाल ही में, 75 दिन की कठिन चुनौती थी जो कि उन्होंने पूरी की और खूब तारीफ बटोरी थीं. आपको बता दें कि यह चैलेंज मानसिक स्वास्थ्य कल्याण और अनुशासन पर केंद्रित था. अंकित ने यह चैलेंज अमेरिका के उद्यमी एंडी फ्रिसेल से प्रभावित होकर किया. अंकित ने बताया था कि उन्हें फिटनेस में कुछ अलग करना था तब उन्हें फ्रिसेल का एक वीडियो मिला जिसको पूरा करने की उन्होंने ठानी और पूरी भी की.
अंकित के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वह एक देसी रेसलर थे. अंकित काफी गरीब परिवार से आते है उनके पिता किसान और माता गृहणी हैं. अब अंकित इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को फिट रखने के लिए कहते हैं.