menu-icon
India Daily

'उनसे कौन भीख मांगने गया है', दो सीटों के ऑफर पर अधीर रंजन का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला

Adhir Ranjan On Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और  सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और टीएमसी में तकरार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. ममता बनर्जी की ओर से कांग्रेस को दो सीटें ऑफर करने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने नाराजगी जताते हुए ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Adhir Ranjan Chowdhury Mamata Banerjee

हाइलाइट्स

  • अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
  • हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं- अधीर रंजन चौधरी

Adhir Ranjan On Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और  सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और टीएमसी में तकरार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. ममता बनर्जी की ओर से कांग्रेस को दो सीटें ऑफर करने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने नाराजगी जताते हुए ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता जी से कौन सीटें मांग रहा है. हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं.

अधीर रंजन चौधरी का ममता पर हमला

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे कौन भीख मांगने गया है, हमें पता नहीं क्या हमारे पास दो सीटें हैं. ममता जी से कौन सीटें मांग रहा है. हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं. ममता जी नरेंद्र मोदी जी के सेवा में लगी हुई हैं. कांग्रेस को ममता की दया की कोई जरूरत नहीं है, हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं.

ममता ने अकेले चुनाव लड़ने के दिए थे संकेत

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की पूर्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते दिनों कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी का मुकाबला करने के लिए 'इंडिया' गठबंधन बनाया गया है. उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी ही बीजेपी से लड़ेगी, जबकि इंडिया गठबंधन देश के बाकी हिस्सों में होगा. उन्होंने आगे कहा था कि पश्चिम बंगाल में सिर्फ टीएमसी ही बीजेपी को मात दे सकती है और पूरे देश में दूसरों के लिए एक मॉडल स्थापित कर सकती है.