menu-icon
India Daily

Allu Arjun : 'पुष्पा 2' ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, आंकड़ा पहुंचा 2000 के पार, किसने कर दी 20 करोड़ के मुआवजे की मांग?

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ केस में फंसे हुए हैं. इस मामले में तेलंगाना के मंत्री कोमाटिरेड्डी ने अहम बयान दिया है.

ALLU ARJUN 221
Courtesy: X

Allu Arjun : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ से चौतरफा घिरे हुए हैं. अब इस मामले में एक और बयान सामने आया है. दरअसल, तेलंगाना के मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने अल्लू अर्जुन से बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने साउथ एक्टर से मांग  की है कि वे फिल्म के कलेक्शन में से 20 करोड़ की धनराशि निकालकर भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार को दें.

दरअसल, रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान वेंकट रेड्डी ने अभिनेता अल्लू अर्जुन के कार्यों की भरपूर आलोचना की. उन्होंने दावा किया कि एक्टर को पहले से दी गई चेतावनी के बावजूद प्रीमियर में अल्लू अर्जुन की उपस्थिति ने भीड़ को बेकाबू कर दिया, जिस वजह से थिएटर में भगदड़ मची कौर महिला की मौत हुई. 

पीड़ित परिवार को 20 करोड़ दें 

उन्होंने आगे कहा कि, "पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया है. अल्लू अर्जुन कम से कम इतना तो कर ही सकते थे कि कलेक्शन से 20 करोड़ रुपये निकाल लें और पीड़ित परिवार की मदद करें. "रेड्डी यहीं नहीं रुके, उन्होंने अल्लू अर्जुन के आचरण को भी लापरवाह बताया है.

संध्या थिएटर में मची थी भगदड़

बता दें, बीते 4 दिसंबर को हैदराबाद के 'संध्या थिएटर' में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस दौरान 'रेवती' नाम की एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया था. बेटे का इलाज फिलहाल चल रहा है. ये अफरा-तफरी तब शुरू हुई थी जब अल्लू अर्जुन प्रशंसकों का अभिवादन करने के लिए अपनी कार से बाहर निकल आए थे, जिसके बाद फैंस उन्हें करीब से देखने के लिए बेकाबू हो गए. इस दौरान भगदड़ मच गई. 

पुलिस ने किया था एक्टर को गिरफ्तार

बता दें इसी मामले में बीते 13 दिसंबर को साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया था और एक दिन उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था। हालांकि कोर्ट ने उसी दिन एक्टर को बेल दे दी थी लेकिन पेपर वर्क में कमी की वजह से उन्हें एक दिन जेल में ही बिताना पड़ा था। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।