menu-icon
India Daily

'उद्धव ठाकरे हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का सपोर्ट करेंगे या फिर राहुल की', वक्फ बिल को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कसा तंज

2 अप्रैल को प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा. स्पीकर ओम बिरला ने इस बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया है, जिसके बाद इसे लोकसभा में पारित किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
devendra fadnavis
Courtesy: Social Media

वक्फ संशोधन बिल को लेकर गहमागहमी तेज है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर लिखा कि वक्फ संशोधन विधेयक कल संसद में पेश होने वाला है. अब देखते हैं कि उद्धव की शिवसेना हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करती है या राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चलती है और तुष्टिकरण करती है.

 2 अप्रैल को प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा. स्पीकर ओम बिरला ने इस बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया है, जिसके बाद इसे लोकसभा में पारित किया जाएगा. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में इसकी जानकारी दी गई, लेकिन विपक्ष ने इस निर्णय का विरोध करते हुए चर्चा के समय को 12 घंटे करने की मांग की.

बिल पर चर्चा का समय बढ़ाने की संभावना

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "बिल पर चर्चा का समय बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, विपक्षी सदस्यों ने BAC की बैठक से वॉकआउट कर सरकार पर अपने एजेंडे को थोपने और उनकी बात न सुनने का आरोप लगाया. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा, "सरकार विपक्षी सदस्यों की बात नहीं सुन रही है और अपने एजेंडे को थोप रही है.

विपक्ष का कहना है कि 8 घंटे की चर्चा पर्याप्त नहीं है और इस महत्वपूर्ण बिल पर विस्तृत चर्चा की जरूरत है. उनकी मांग है कि कम से कम 12 घंटे चर्चा होनी चाहिए ताकि सभी पहलुओं पर गहराई से विचार किया जा सके. दूसरी ओर, सरकार का मानना है कि निर्धारित समय पर्याप्त है, लेकिन रिजिजू के बयान से संकेत मिलता है कि चर्चा के समय में वृद्धि की गुंजाइश बनी हुई है.