menu-icon
India Daily

Surajkund Mela 2024 : 2 फरवरी से हो रही है सूरजकुंड मेले की शुरुआत, जानें इस बार क्या रहेगा खास?

Surajkund Mela 2024: हर साल फरवरी में आयोजित होने वाले सूरजकुंड मेले की शुरुआत 2 फरवरी को होने जा रही है. कला प्रेमियों के साथ ही घूमने और फिरने के शौकीनों को इस मेले का खास इंतजार रहता है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
suraj kund
Courtesy: instagram

हाइलाइट्स

  • इस साल गुजरात थीम पर लगेगा यह मेला
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी मेले का उद्घाटन

Surajkund Mela 2024 : साल 2024 में 2 फरवरी से हरियाणा में सूरजकुंड मेले की शुरुआत होने जा रही है. इस मेले का कला प्रेमियों और घूमने-फिरने के शौकीनों को खास इंतजार रहता है. साल 2024 में इस मेले की शुरुआत 2 फरवरी से हो रही है और यह पूरे 17 दिनों तक लगा रहेगा. इसके बाद इसकी समाप्ति 18 फरवरी को होगी. इस 37वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा किया जाएगा. 

क्या रहेगा खास?

साल 2024 में सूरजकुंड मेले में देश-विदेश की कलाओं और संस्कृतियों का संगम आपको देखने को मिलेगा. इसके साथ ही लोक गायन और नृत्य से कलाकार मेले में आए मेहमानों का मनोरंजन करेंगे. इसके साथ ही अफ्रीका, यूरोप और एशिया के लगभग 40 देश इस बार मेले में हिस्सा लेंगे. इस मेले में आपको भारत के अलावा भी कई देशों की हस्तकलाओं और लोक कलाओं को देखने का मौका मिलेगा. कई सारे देशों की बुनकर शैलियों और हथकरघे की भी झलक आपको इस मेले में देखने को मिलेगी. 

ये रहेगी मेले की थीम

इस साल सूरजकुंड मेले की थीम गुजरात राज्य पर रखी गई है. गुजरात को दूसरी बार मेले की थीम चुना गया है. इसके पहले साल 1997 में भी गुजरात ही मेले की थीम थी. थीम के हिसाब से ही यहां पर तैयारियां की जा रही हैं.

इतनी सारी मिलेंगी सुविधाएं

  • पास के मेट्रो स्टेशन और पार्किंग स्थल से मेले तक पहुंचने के लिए फ्री फेरी सेवा भी मिलेगी. इसके साथ ही इस मेले में बड़े और बच्चे सभी आ सकते हैं. बच्चों के लिए यहां पर किड्स जोन भी बनाए गए हैं. इसमे बच्चों के लिए तरह-तरह के झूले आदि भी लगाए गए हैं. 
  • इस मेले परिसर में स्मार्ट शौचालयों की भी व्यवस्था की गई है. 
  • यह मेला पर्यटकों के लिए सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा. 

इस तरह बुक कर सकते हैं टिकट

मेले की टिकट को दिन के अनुसार तय किया गया है. सोमवार से शुक्रवार तक 120 रुपये और वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को आपको 180 रुपये की टिकट मिलेगी. 

इसके साथ ही आप ऑनलाइन भी इस मेले की टिकट बुक करा सकता हैं. मेले के सभी एंट्री गेट्स पर भी टिकट उपलब्ध रहेंगी. स्वतंत्रता सेनानियों और स्टूडेंट्स ग्रुप के लिए एंट्री फ्री रहेगी. कॉलेज गर्ल्स और सीनियर सिटीजन्स को टिकट में छूट मिल सकती है. इस मेले में 6 गेट होंगे. इसमें 3 आम जनता के लिए और तीन गेट वीवीआईपी, वीआईपी और मीडिया के लिए होंगे.