दिल्ली का मौसम अचानक बदल गया है. शनिवार सुबह से तेज ठंडी हवा चल रही है. इससे मौसम सुनाहा हो गया है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार यह राहत ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली, क्योंकि अगले दो दिनों में तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिससे इन इलाकों में ठंड फिर से बढ़ सकती है.
गर्मी से राहत कब तक?
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अगले कुछ दिनों तक रहेगा, जिसके कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से कम रहेगा. हालांकि, इसके बाद गर्मी में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी तेज हवाएं चलेंगी. दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं न्यूनतम 17 से 19 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
पहाड़ में बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाएं चलेंगी. मौसम ठंडा होगा. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की संभावना है. इस मौसम परिवर्तन का असर किसानों पर भी पड़ सकता है. गेहूं और सरसों की फसलों के लिए हल्की बारिश लाभकारी हो सकती है, लेकिन ओलावृष्टि से नुकसान भी हो सकता है. वहीं, शहरी इलाकों में तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन आने वाले दिनों में दोबारा लू का सामना करना पड़ सकता है.