कब होगा दिल्ली में शपथ ग्रहण? कौन बनेगा सीएम? सामने आई 4 बड़ी जानकारी
इस बार का दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 बीजेपी के लिए बेहद शानदार रहा है. बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में लौटी है. यानी 27 साल का वनवास अब खत्म हो गया है. अब सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन बनेगा? शपथ ग्रहण कब होगा? क्या इन सभी सवालों का जवाब सामने आ गया है? आइए जानते हैं पूरा अपडेट.
Swearing-in ceremony in Delhi: इस बार का दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 बीजेपी के लिए बेहद शानदार रहा है. बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में लौटी है. यानी 27 साल का वनवास अब खत्म हो गया है. बीजेपी ने 12 साल तक दिल्ली पर राज करने वाली आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया है. अब सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन बनेगा? शपथ ग्रहण कब होगा? क्या इन सभी सवालों का जवाब सामने आ गया है? आइए जानते हैं पूरा अपडेट.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 15 फरवरी से पहले दिल्ली में भाजपा की नई सरकार का गठन हो सकता है. इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि उस दिन तक पीएम मोदी अपने अमेरिकी दौरे से वापस आ जाएंगे, उसके बाद ही शपथ ग्रहण समारोह होगा.
अमेरिका में नए कीर्तिमान बनाएंगे पीएम
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. पीएम के इस दौरे के बाद एक नया रिकॉर्ड बनेगा. पीएम मोदी पहले ऐसे नेता बनेंगे जो ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पहले महीने में वाशिंगटन डीसी का दौरा करेंगे.
भाजपा को मिली 48 सीटें
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, भाजपा दिल्ली में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने जा रही है. इस दौरान एनडीए के सभी शीर्ष नेताओं और मुख्यमंत्रियों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा. भाजपा 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही है. इस बार 70 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा को 48 सीटें मिली हैं.
दिल्ली के इस चुनाव में भाजपा ने सीएम पद के लिए नाम की घोषणा नहीं की है. इससे पहले भी भाजपा ने कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी. फिर भी उसने पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव जीता था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बैठक जारी है. जल्द ही इस पर चर्चा होनी है.