menu-icon
India Daily

आपके PF खाते में कब जमा होगा ब्याज का पैसा? EPFO ने दी जानकारी

EPFO: केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भविष्य निधि (PF) में जमा रकम पर मिलने वाली ब्याज को बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
आपके PF खाते में कब जमा होगा ब्याज का पैसा? EPFO ने दी जानकारी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भविष्य निधि (PF) में जमा रकम पर मिलने वाली ब्याज को बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है.

इसके बाद से ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य अपने खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

यदि आप भी ब्याज की राशि जमा होने का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. ब्याज का पैसा आपके खाते में कब जमा होगा, EPFO ने  इसको लेकर जवाब दे दिया है.

कम आएगी आपके खाते में ब्याज की रकम

EPFO ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए खाते में ब्याज की रकम जमा करने की प्रक्रिया पाइपलाइन में है. जल्द ही ब्याज का पैसा हितधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

अधिकारियों ने कहा कि जमा राशि पर पूरा ब्याज मिलेगा, कर्मचारियों को कोई भी नुकसान नहीं होगा.

बता दें कि ईपीएफओ खाते में ब्याज को मासिक आधार पर गिना जाता है, लेकिन इसे वित्त वर्ष के आखिर में ही लोगों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है.

समझें सैलरी से पीएफ कटने का पूरा गणित

कर्मचारी के बेसिक-पे और डीए का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ खाते में जमा किया जाता है. जितना पैसा कर्मचारी के खाते से कटता है उतना ही पैसा संबंधित कंपनी भी (12 फीसद) कर्मचारी के खाते में जमा करती है. हालांकि कंपनी की ओर से जमा करने वाले हिस्से में से 3.67 फीसदी ईपीएफ खाते में चला जाता है और शेष 8.33 फीसदी पैसा पेंशन स्कीम में चला जाता है.

कितना होगा फायदा
उदाहरण के तौर पर यदि आपके खाते में 31 मार्च 2023 तक 10 लाख रुपए जमा हैं तो आपको 8.15 फीसदी ब्याज के हिसाब से इन रुपयों पर  81500 रुपए का ब्याज मिलेगा.

यह भी पढ़ें:  घाटे से मुनाफे में आते ही Zomato को लगे पंख, ग्राहकों से प्रत्येक ऑर्डर पर वसूलेगी इतने रुपए प्लेटफॉर्म चार्ज