PM मोदी पंहुचे मीरा के घर.. तो खुल गए किस्मत के द्वार! कलेक्टर ने घर जाकर सौंपा आयुष्मान कार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम का उद्घाटन किया. इस दौरान अयोध्या दौरे के दौरान पीएम मोदी 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं की सौगात दी.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम का उद्घाटन किया. इस दौरान अयोध्या दौरे के दौरान पीएम मोदी 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं की सौगात दी. रेलवे स्टेशन से लौटते वक्त पीएम मोदी अचानक उज्ज्वला योजना के लाभार्थी मीरा मांझी के घर पहुंच गए. जहां उन्होंने चाय पी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल और जिलाधिकारी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड की स्वीकृति पत्र लेकर उसके घर पहुंच गए. मुख्यमंत्री के आदेश पर तत्काल मीरा को आयुष्मान कार्ड दिया गया. 

मीरा मांझी जन आरोग्य योजना की बनी लाभार्थी 

उज्ज्वला योजना की दस करोड़वीं लाभार्थी रहीं मीरा मांझी को योगी सरकार ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का भी लाभार्थी बनाया है. मुख्यमंत्री योगी के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद की तरफ से जारी हुए इस लेटर में बताया गया है कि अयोध्या निवासी श्रीमती मीरा पत्नी श्री सूरज कुमार पता-756 कन्धरपुर, को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभार्थी बनाया गया. 

दुनिया 22 जनवरी का कर रही इंतजार 

अयोध्या दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से अपील की कि 22 जनवरी को सभी देशवासी घर-घर रामज्योति जलाएं, ताकि पूरा भारत जगमग हो. दुनिया के किसी भी देश को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना होगा. हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है और हमें सही रास्ता दिखाती है. विकास और विरासत की साझा ताकत भारत को 21वीं सदी में सबसे आगे ले जाएगी. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास जनसभा स्थल से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया 22 जनवरी का इंतजार कर रही है. ऐसे में अयोध्या के लोगों में ये उत्साह स्वाभाविक है.