menu-icon
India Daily

'अगर नवाज शरीफ और पीएम मोदी की मुलाकात हो सकती है तो फिर...', जानें क्या बोले संजय राउत

Sanjay Raut: संजय राउत ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ें तो उनकी विजय निश्चित होगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
'अगर नवाज शरीफ और पीएम मोदी की मुलाकात हो सकती है तो फिर...', जानें क्या बोले संजय राउत

नई दिल्ली: शिवसेना यूबीटी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि अगर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात हो सकती है तो शरद पवार और अजित पवार क्यों नहीं मिल सकते?

'नवाज शरीफ और पीएम मोदी मिल सकते हैं तो…'
शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात की अटकलों पर बात करते हुए संजय राउत ने कहा, 'अगर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात हो सकती है तो शरद पवार और अजित पवार क्यों नहीं मिल सकते? हमें मीडिया से पता चला कि शरद पवार और अजित पवार की कल मुलाकात हुई, शरद पवार आज इस पर अपनी बात रखेंगे. मुझे लगता है कि शरद पवार ने INDIA की बैठक में शामिल होने के लिए अजित पवार को न्यौता दिया होगा.'

'वर्तमान सरकार से खुश नहीं दोनों डिप्टी सीएम'

इस पर आगे बोलते हुए राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम वर्तमान सरकार से खुश नहीं हैं. राउत ने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है. अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र की जनता इस वर्तमान सरकार से खुश नहीं है.

'वाराणसी से चुनाव लड़ें प्रियंका, निश्चित होगी जीत'
उन्होंने कहा कि यदि प्रियंका गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ें तो उनकी विजय निश्चित होगी.

'वाराणसी के लोग प्रियंका को पसंद करते हैं'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने कहा, 'वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं. राय बरेली, वाराणसी और अमेठी का चुनाव बीजेपी बीजेपी के लिए कठिन होगा. लोग राहुल गांधी के साथ हैं. मेरी राय में अगर प्रियंका वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ें तो उनकी जीत निश्चित होगी.'

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
इसी बीच पुलिस के कहा है कि मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मध्य प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने को लेकर प्रियंका गांधी,  एमपी कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

इंदौर पुलिस कमिश्नर ने शनिवार देर रात एक ट्वीट कर यह जानकारी दी, जिसमें  बताया गया कि स्थानीय बीजेपी की लीगल सेल संयोजक निमेश पाठक ने एक फर्जी पत्र के दावे के साथ एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें  ज्ञानेंद्र अवस्थी नामक शख्स का एक पत्र सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा था जिसमें आरोप लगाया गया है कि राज्य के ठेकेदारों से 50 प्रतिशत कमीशन देने को कहा जा रहा था.

पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर इंदौर के संयोगितागंज थाने में आईपीसी की धारा 420, 469 के तहत केस दर्ज किया गया है. एक स्थानीय नेता के आधार पर ऐसा ही एक केस भोपाल में दर्ज किया गया है.

बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया था कि मध्य प्रदेश में ठेकेदारों की यूनियन ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को एक पत्र लिखा है जिसमें शिकायत की गई है कि 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही उनका भुगतान किया जाता है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं 'कराची टू नोएडा' फिल्म में सीमा हैदर का किरदार निभाने जा रहीं फरहीन फलक? किसे मिला सचिन मीणा का किरदार, जानें