नई दिल्ली: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा जो एक ओरल और मैक्सिलो-फेशियल सर्जन भी हैं. उन्होंने अपने पुराने कार्यस्थल त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में जाकर एक मरीज का इलाज किया. माणिक साहा ने एक्स पर ऑपरेशन थिएटर से तस्वीरें साझा कीं. जिसमें वह मरीज के साथ दिख रहे है.
सीएम ने कहा कि मरीज एक एमबीबीएस डॉक्टर है और मेरा छात्र था और दोपहिया वाहन चलाते समय उसका एक्सीडेंट हो गया और इस सड़क दुर्घटना में राइट सब कॉंडिलर फ्रैक्चर हुआ. इसलिए वो वक्त निकाल कर त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज एंड डॉक्टर बराम टेक्निकल हॉस्पिटल में पहुंचे और इलाज किया. प्रक्रिया सफल रही और सुचारू रूप से चली और वह मरीज की देखभाल करते रहेंगे.माणिक साह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "पुराना ओरल मैक्सिलो फेशियल सर्जन होने के नाते मैं दोबारा अपने कार्य स्थल पर लौटा. दुर्घटनाग्रस्त पेशेंट मेरा स्टूडेंट था और टू व्हीलर ड्राइविंग के समय उसकी दुर्घटना हो गई थी. इलाज सक्सेसफुल रहा है."
As an Oral & Maxillo-Facial Surgeon, I have managed the time to return to my old working place at Tripura Medical College & Dr. BRAM Teaching Hospital, Hapania to treat a patient with Rt. Sub-Condylar fracture(#).
— Prof.(Dr.) Manik Saha (@DrManikSaha2) October 3, 2023
The patient is an MBBS doctor and was my student and he met an… pic.twitter.com/hnXyJGExiw
राजनीति में आने से पहले साहा हापानिया स्थित त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में पढ़ाते थे. बिप्लब कुमार देब के इस्तीफे के बाद साहा ने पिछले साल 15 मई को त्रिपुरा के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. 2016 में बीजेपी में शामिल होने से पहले वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे. उन्होंने पिछले साल 3 अप्रैल से 4 जुलाई तक राज्यसभा सांसद के रूप में एक छोटा कार्यकाल भी बिताया था.
यह भी पढ़ें: NDA में KCR के शामिल होने को लेकर PM मोदी ने किया सीक्रेट खुलासा, बोले-'गुजरात से अब दूसरा बेटा विकास के लिए आया..'