What's wrong with India: मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'What's wrong with India?' जैसे पोस्टों की बाढ़ आ गई. शाम तक यह 2.5 लाख से अधिक पोस्ट के साथ एक ट्रेंड बन गया. ये मामला इतना बड़ा हो गया कि MyGovIndia ने भी इसपर पोस्ट किया. इस 'वर्चुअल जंग' की शुरुआत भारत विरोधी ताकतों ने की. ये लड़ाई सोशल मीडिया पर भारतीय और विदेशी यूजर्स के बीच हुआ है.
इसकी शुरुआत जरूर विदेशी सोशल मीडिया यूजर्स ने की. इसके बाद में जब भारत के लोग इसमें कूदे तो उन्होंने विदेशी यूजर्स को उनकी असलियत दिखा दी. दरअसल, इस पूरी कवायद की शुरुआत करीब 13 दिन पहले हुई. जब झारखंड के दुमका में स्पेन की एक महिला टूरिस्ट के साथ गैंगरेप हुआ. इस मामले में सभी आरोपियों को पकड़ा गया, लेकिन विदेश में बैठे भारत विरोधियों ने इसे सोशल मीडिया पर बड़ा मुद्दा बना दिया.
विदेशी हैंडल्स से इसके बार में गलत जानकारी फैलाई गई. प्रोपेगेंडा के तहत भारत को बदनाम करने की कोशिश शुरू हुई. एक्स पर 'What's wrong with India?' ट्रेंड कराना शुरू कर दिया. इसपर लाखों ट्वीट किए गए. लेकिन बाद में भारतीय यूजर्स ने इसे विदेशी यूजर्स के खिलाफ ही इस्तेमाल कर लिया.
OMG what's wrong with india, a subhooman taking bath in metro cause there are no bathrooms, truly a 3rd world country. pic.twitter.com/q3w1C22My9
— ᴀʙʜɪꜱʜᴇᴋ 🇵🇸 (@ArtofWenger) March 12, 2024
भारत के खिलाफ इस प्रोपेगेंडा में अमेरिका-पाकिस्तान समेत कई देश के यूजर्स थे. भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मुद्दे को पकड़ा और करारा जवाब देना शुरू किया. भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी दावा किया कि 'What's wrong with India?' कीवर्ड को एलॉन मस्क के मालिकाना हक वाली X कंपनी जानबूझकर ट्रेंड करा रही है. इसके लिए एक्स के एल्गोरिदम को जिम्मेदार बताया. भारतीय यूजर्स ने कई तस्वीर और फोटो के साथ पोस्ट किया.
What's Wrong With India🇮🇳 pic.twitter.com/iu8Dbf6bXk
— Abhishek (@be_mewadi) March 12, 2024
बता दें कि यह मुद्दा तब और ज्यादा हाइलाइट हो गया, जब MyGovIndia के ट्विटर अकाउंट से भी 'What's wrong with India?' की वर्ड के साथ पोस्ट किया गया. इसके बाद देश के हर क्षेत्र के लोगों ने इस ट्रेंड को पकडा और भारत की उपलब्धियां को बारे में बतान शुरू किया.