'48 घंटों का राज क्या है?', अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के फैसले पर बीजेपी ने दागा सवाल

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ऐलान किया कि वह दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के फैसले पर सवाल पूछा है. बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 48 घंटे बाद इस्तीफा देने के पीछे क्या राज है?

PTI
India Daily Live

 Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ऐलान किया कि वह दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के फैसले पर सवाल पूछा है. बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 48 घंटे बाद इस्तीफा देने के पीछे क्या राज है?

केजरीवाल को 48 घंटे क्यों चाहिए

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'अरविंद केजरीवाल द्वारा 48 घंटों का समय मांगा जाना रहस्य से भरा है. दिल्ली की जनता इस 48 घंटे का रहस्य जानना चाहती है. अगर आपको बतौर सीएम काम ही नहीं करना तो आपको ये 48 घंटे चाहिए क्यों ? इसका साफ मतलब ये है कि इस पार्टी के अंदर अब दो फांग हो चुके हैं.और अब आपसे ये संभल नहीं रहा है. आप चुनाव जल्दी चाहते हैं. कहीं ऐसा तो नहीं चुनावी दंगल में उतरने की जो  बात आ रही, आपके पार्टी के अंदर कोई दंगल हो रही है जिसे संभालना मुश्किल होगा. मैं तो ये साफ करना चाहता हूं कि अब केजरीवाल का चरित्र, आचरण और बयान संदिग्ध है.'

बीजेपी के आरोपों पर आप की सफाई
बीजेपी के आरोपों पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'आज रविवार है, कल ईद-ए-मिलाद की छुट्टी है, इसलिए अगला कार्य दिवस मंगलवार है इसलिए दो दिन का समय लिया गया है.'

कौन होगा अगला सीएम
क्या आप सीएम पद की रेस में हैं? इस सवाल के जवाब देते हुए आतिशी ने कहा कि हमारी विधायक दल की बैठक होगी, उसमें तय होगा कि आगे क्या कदम उठाए जाएंगे. आतिशी ने कहाकि हम चाहते हैं कि नवंबर में चुनाव हों. हम दिल्ली की जनता से आज और अभी फैसला चाहते हैं.