कोलकाता जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस पश्चम बंगाल के सिलिगुड़ी में हादसे का शिकार हो गई है. ट्रेन को पीछे से एक मालगाड़ी ने ऐसी टक्कर मारी है, जिसमें 3 डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ट्रेन कोलकाता के सियालदाह स्टेशन जा रही थी. जैसे ही ट्रेन सिलीगुड़ी के रंगापानी इलाके में पहुंची मालगाड़ी ने पीछे से उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हैं. ट्रेन के डिब्बे हादसे के वक्त हवा में उछल गए थे. इस हादसे की डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं. यह ट्रेन कहां से कहां तक के लिए चलती है, आइए जानते हैं इस ट्रेन का रूट क्या है.
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन सियलदाह से लेकर सिलचर तक के लिए चलती है. यह ट्रेन सियालदास से दखिनेश्वर, बर्धमान, बोलपुर, अहमदपुर जंक्शन, सेंथिया, रामपुर हाट, पाकुर, मालदा, समसी, आजमनगर, किशनगंज, अलूबरी रोड, न्यू कोच बिहार, अलीपुरद्वार, गुवाहाटी से सिलचर तक जाती है.
#WATCH | Goods train rams into Kanchenjunga Express train in Darjeeling district in West Bengal, several feared injured
— ANI (@ANI) June 17, 2024
Details awaited. pic.twitter.com/8rPyHxccN0
#WATCH | "Five passengers have died, 20-25 injured in the accident. The situation is serious. The incident occurred when a goods train rammed into Kanchenjunga Express," says Abhishek Roy, Additional SP of Darjeeling Police. pic.twitter.com/5YQM8LdzLo
— ANI (@ANI) June 17, 2024
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि मजिस्ट्रेट, डॉक्टर और एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. उन्होंने X पर पोस्ट किया, 'दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में हुई रेल दुर्घटना पर स्तब्ध हूं. कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है. डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और आपदा दल रेस्क्यू और मेहिडल हेल्प के लिए भेजा गया है. युद्ध स्तर पर काम हो रहा है.'
रेल हादसे के संबंध में जानकारी के लिए रेलवे की तरफ से नंबर जारी किए गए हैं.
कंचनजंगा ट्रेन टक्कर के संबंध में सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर
033-23508794
033-23833326
हेल्पलाइन नंबर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
03612731621
03612731622
03612731623
लुमडिंग जंक्शन हेल्पलाइन नंबर
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858