पैकेट बंद मसाले उतने अच्छे होते नहीं हैं, जितना हम समझते हैं. सिंगापुर से लेकर अमेरिका तक, कुछ भारतीय मसालों पर बैन लगा है. वजह ये है कि उनमें एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा, तय सीमा से अधिक है. यह सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. आखिर देसी मसालों वाले इस देश में ऐसा क्या हुआ कि अचानक ऐसे मसालों की मांग बढ़ गई, जिनमें केमिकल के जरिए स्वाद पैदा किया जा रहा हो.
क्या है एथिलीन ऑक्साइड?
एथिलीन ऑक्साइड क्यों इस्तेमाल किया जाता है?
अमेरिका के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के मुताबिक यह एंटीफ्रिज और दूसरे केमिकल्स को तैयार करने में मददगार होता है. इसका इस्तेमाल एथिलीन ग्लाईकोल तैयार करने के लिए उत्प्रेरक की तरह तैयार किया जाता है. इसे मसालों में स्टेरेलाइजिंग एजेंट की तरह इस्तेमाल किया जाता है, जिससे मसालों से अच्छी खुशबू आए. इसके इस्तेमाल की वजह से अच्छा स्वाद भी आता है. स्वाद की यह ललक लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है. तभी सिंगापुर जैसे देशों में इसके इस्तेमाल को रोका गया है. इसकी मात्रा तय करने की मांग भी दुनियाभर की कंपनियां कर रही हैं.
क्या एथिलीन ऑक्साइड नुकसानदेह है?
इंटरनेशनल रिसर्च ऑन कैंसर के मुताबिक एथिलिन ऑक्साइड को कार्सिनोजिक ग्रुप 1 में रखा गया है. अभी तक ऐसे साक्ष्य सामने आए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि ये इंसानों में कैंसर पैदा करता है. एथिलीन ऑक्साइड शरीर में सांस लेने और निगलने की वजह से पहुंचता है. अमेरिका की एक पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी का दावा है कि एथिलीन ऑक्साइड लिम्फोइड कैंसर और ब्रेस कैंसर की वजह भी बनता है.