Chhattisgarh Assembly Election Result: छत्तीसगढ़ के किसकी सरकार बनेगी, यह 03 दिसंबर को आने वाले चुनाव के नतीजों से साफ हो जाएगा. इस दिन चार राज्यों के चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. इससे पहले लोग हार-जीत के कयास लगा रहे हैं. एक दिन पहले आए एक्जिट पोल से कुछ तस्वीरें तो साफ हुए हैं, लेकिन बिना नतीजों के सारी तस्वीरें धुंधली ही हैं. बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां अभी कांग्रेस की सरकार है और इस राज्य के मुखिया भूपेश बघेल हैं. यहां पर 90 सीटों पर मतदान हुआ है. इसमें से जिस पार्टी के पास 46 सीटें आएंगी, वह पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी. एक्जिट पोल के अनुसार यहां पर दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने के आसार हैं. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि ज्योतिष के अनुसार यहां पर किसकी सरकार बनने वाली है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मं 23 अगस्त 1961 में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सुबह 09:27 मिनट हुआ था. कुंडली में लग्न कन्या का स्वामी बुध, राशि धनु का स्वामी बृहस्पति, नक्षत्र पूर्वषाढ़ा के स्वामी शुक्र और महादशा शनि व अंतर्दशा शनि है. इसके साथ ही भूपेश बघेल की कुंडली के द्वादश भाव में सूर्यग्रहण दोष हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी कुंडली में राजयोगकारी है. इनकी कुंडली में बृहस्पति के साथ शनि पंचम का होकर बैठा है. लग्नेश बुध सूर्य के साथ बुधादित्य योग बना रहा है. लग्नस्थ मंगल इन्हें पराक्रमी, कूटनीतिज्ञ और सफल शासक व जनता का सेवक बना रहा है.
भूपेश बघेल पर अभी शनि की महादशा और अंतर्दशा चल रही है. यह दशा इनको सत्ता सुख देगी. राजयोगकारी शनि तृतीय दृष्टि सप्तम पर, सप्तम दृष्टि एकादश पर और दशम दृष्टि द्वितीय पर है. ये तीनों ही इस बात का संकेत कर रहे हैं कि पार्टनरशिप, आय, धन और वाणी का प्रभाव बढ़ेगा. इसके साथ ही काफी हद तक यह संभव है कि इनको दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी भी मिल जाए. वहीं, भाजपा जोड़तोड़ करके सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.