क्या है राजस्थान सरकार का प्रोजेक्ट 'खाटू श्याम कॉरिडोर', कितने पैसे खर्च करने वाली है सरकार?
Khatu Shyam Corridor : राजस्थान की नवनिर्वाचित भजनलाल शर्मा सरकार ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश कर दिया है. इस बजट में जो सबसे महत्वपूर्ण ऐलान था, वो था खाटू श्याम जी को लेकर. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने ऐलान किया है कि 'खाटू श्याम कॉरिडोर' के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये सरकार की ओर से मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा काशी विश्वनाथ के तर्ज पर खाटू श्याम का कॉरिडोर तैयार किया जाएगा.
राजस्थान में पिछले कई सालों से 'खाटू श्याम कॉरिडोर' की चर्चा होती आ रही है. अब राजस्थान की नवनिर्वाचित भजनलाल शर्मा सरकार ने भी इस सुर्खियों पर पूर्णविराम लगाते हुए कई बड़ी घोषणाएं कर दी है. बीते बुधवार को विधानसभा में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने एक के बाद एक 188 बड़ी घोषणाएं कर दीं हैं. पिछले कई सालों से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बजट को मैजिकल बना रहे अफसरों ने ही इस बजट को तैयार किया. जिसे कल दीया कुमारी ने पेश कर दिया है.
दीया कुमारी द्वारा वित्त मंत्री के रूप में पेश किया जाने वाला यह पहला राज्य का बजट है. जिसमें राज्य के विकास व पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पर्यटन के लिहाज से कई बड़े ऐलान किए. इसके तहत राजस्थान के 30 पर्यटन स्थलों पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. राजस्थान सरकार नई पर्यटन नीति भी लाने की तैयारी कर रही है. साथ ही राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा. इस बजट में सबसे बड़ा ऐलान है 'खाटू श्याम कॉरिडोर' को लेकर.
खाटू श्याम कॉरिडोर पर 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार
डिप्टी सीएम दीया ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार खाटू श्याम मंदिर कॉरिडोर का निर्माण करवाया जाएगा. इसके लिए 100 करोड़ रुपये का आवंटन बजट में किया गया है. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि काशी विश्वनाथ के तर्ज पर खाटू श्याम मंदिर कॉरिडोर तैयार किया जाएगा.
क्या है खाटू श्याम कॉरिडोर?
बता दें कि हर साल लाखों श्रद्धालु खाटू श्याम जी का दर्शन करने आते हैं. ऐसे में मंदिर का विकास होने से श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी. राजस्थान पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण राज्य है, जहां किले, मंदिर और कई ऐतिहासिक चीजें हैं, जिन्हें देखने देश विदेश से लोग आते हैं. वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए जोधपुर को विशेष बजट का आवंटन किया गया है.
बजट में और क्या-क्या है?
इस बजट में राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स पालिसी 2024 के तहत 25 लाख रुपये की खेल जीवन बीमा योजना की घोषणा की. बजट में जैसलमेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ सहित दस जिलों में 25 बिस्तरों वाले नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है.
Also Read
- मेहनत-मजदूरी की, पत्नी को कराई तैयारी, लेखपाल बनते ही कारपेंटर पति को छोड़कर फरार हुई महिला
- 4-4 लार्ज पैग पीकर दोस्तों के साथ बार से निकला था मिहिर शाह, 4 घंटे बाद किया कांड; अधिकारियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- देश के 8 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, कई जगह रेड अलर्ट, बाढ़ बढ़ाएगी लोगों की मुश्किलें