राजस्थान में पिछले कई सालों से 'खाटू श्याम कॉरिडोर' की चर्चा होती आ रही है. अब राजस्थान की नवनिर्वाचित भजनलाल शर्मा सरकार ने भी इस सुर्खियों पर पूर्णविराम लगाते हुए कई बड़ी घोषणाएं कर दी है. बीते बुधवार को विधानसभा में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने एक के बाद एक 188 बड़ी घोषणाएं कर दीं हैं. पिछले कई सालों से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बजट को मैजिकल बना रहे अफसरों ने ही इस बजट को तैयार किया. जिसे कल दीया कुमारी ने पेश कर दिया है.
डिप्टी सीएम दीया ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार खाटू श्याम मंदिर कॉरिडोर का निर्माण करवाया जाएगा. इसके लिए 100 करोड़ रुपये का आवंटन बजट में किया गया है. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि काशी विश्वनाथ के तर्ज पर खाटू श्याम मंदिर कॉरिडोर तैयार किया जाएगा.
बता दें कि हर साल लाखों श्रद्धालु खाटू श्याम जी का दर्शन करने आते हैं. ऐसे में मंदिर का विकास होने से श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी. राजस्थान पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण राज्य है, जहां किले, मंदिर और कई ऐतिहासिक चीजें हैं, जिन्हें देखने देश विदेश से लोग आते हैं. वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए जोधपुर को विशेष बजट का आवंटन किया गया है.
इस बजट में राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स पालिसी 2024 के तहत 25 लाख रुपये की खेल जीवन बीमा योजना की घोषणा की. बजट में जैसलमेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ सहित दस जिलों में 25 बिस्तरों वाले नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है.