2 सैनिक शहीद, 6 आतंकी ढेर, कुलगाम में हो क्या रहा है?

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में भारतीय सेना ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया. इन मुठभेड़ों में सेना के दो जवान शहीद हो गए. भारी गोलीबारी की वजह से आतंकवादियों के शव बरामद नहीं हुए हैं. सुरक्षाबलों को संदेह है कि मुठभेड़ स्थल पर दो और आतंकवादी मौजूद हैं.

Social Media
India Daily Live

जम्मू -कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में दो जवान शहीद हो गए. बाद में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है. जबकि 2 अन्य के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर आतंकवादियों की मौजदूगी की जानकारी मिली थी. सुरक्षाबलों ने एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की थी, जिसमें लांस नायक और प्रदीप नैन शहीद को गए. मुठभेड़ में भी एक जवान के शहीद होने की खबर है.

फ्रिसल गांव के चिंगम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शनिवार की दोपहर शुरू हुई थी. शाम होते-होते 4 आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया गया. दरअसल सेना के उस गांव में पहुंचते ही स्थिति बिगड़ गई और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तेजी से घेराबंदी की गई. शुरूआती गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

'अभियान जारी रहेगा...'

मुठभेड़ स्थल के ड्रोन फुटेज में चार शव पड़े हुए दिखाई दिए हैं लेकिन गोलीबारी अभी भी जारी रहने के कारण उन्हें निकाला नहीं गया है. मुठभेड़ स्थल का दौरा करने वाले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी.के बिरधी ने कहा कि अभियान जारी रहेगा. 

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद पर

बता दें कि इन दिनों श्री अमरनाथ यात्रा चल रही है. आतंकी इस यात्रा को निशाना बनाने की तलाश में रहते हैं. अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है.