जम्मू -कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में दो जवान शहीद हो गए. बाद में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है. जबकि 2 अन्य के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर आतंकवादियों की मौजदूगी की जानकारी मिली थी. सुरक्षाबलों ने एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की थी, जिसमें लांस नायक और प्रदीप नैन शहीद को गए. मुठभेड़ में भी एक जवान के शहीद होने की खबर है.
फ्रिसल गांव के चिंगम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शनिवार की दोपहर शुरू हुई थी. शाम होते-होते 4 आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया गया. दरअसल सेना के उस गांव में पहुंचते ही स्थिति बिगड़ गई और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तेजी से घेराबंदी की गई. शुरूआती गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मुठभेड़ स्थल के ड्रोन फुटेज में चार शव पड़े हुए दिखाई दिए हैं लेकिन गोलीबारी अभी भी जारी रहने के कारण उन्हें निकाला नहीं गया है. मुठभेड़ स्थल का दौरा करने वाले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी.के बिरधी ने कहा कि अभियान जारी रहेगा.
#WATCH कुलगाम, जम्मू-कश्मीर: कुलगाम जिले के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2024
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है) pic.twitter.com/iQiOGA0OH9
भारी गोलीबारी के कारण आतंकवादियों के शव बरामद नहीं किए जा सकते हैं. सुरक्षाबलों को संदेह है कि मुठभेड़ स्थल पर 2 और आतंकवादी मौजूद है. इस इलाके में हाल के दिनों में कई मुठभेड़ों की सूचना मिली है. पिछले महीने की सुरक्षाबलों ने डोडा जिले के गंगोह इलाके में तीन आतंकियों को सफलतापूर्वक मार गिराया था.
वहीं अब खबर आ रही है कि बचे दो आतंकवादी को भी इस मुठभेड़ में मार गिराया गया है यानी भारतीय सेना ने कुल 6 आंतकवादी को मारा है.
#WATCH श्रीनगर: कुलगाम मुठभेड़ पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन ने कहा, "पुष्टि के अनुसार, दो अलग-अलग मुठभेड़ स्थलों पर मुठभेड़ हुई है। 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया है... निःसंदेह यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और ये सफलताएं सुरक्षा वातावरण को मजबूत करने में… pic.twitter.com/sG0Ud72avN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2024
बता दें कि इन दिनों श्री अमरनाथ यात्रा चल रही है. आतंकी इस यात्रा को निशाना बनाने की तलाश में रहते हैं. अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है.