जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया जहां सेना के 5 जवान शहीद हो गए वहीं करीब छह जवान घायल हैं जिसका इलाज पंजाब के पठानकोट के सैनिक अस्पताल में किया जा रहा है. दरअसल यह घटना सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई, जब सेना के ये सभी जवान रूटीन पेट्रोलिंग पर तैनात थे. इस दौरान आतंकियों ने इस कायराना आतंकी हमले को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक सेना जवान के रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान आतंकी ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जब सेना ने जवाबी फायरिंग की तो सभी आतंकवादी पास के जंगल में भाग गए.
सीनियर अधिकारियों के अनुसार, इन आतंकियों का मकसद अधिक से अधिक सेना के जवानों को हताहत करने की थी जिसके लिए सभी आतंकी अपने साथ अत्याधुनिक हथियार लेकर आया था. कल से आज तक इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सेना की शहादत का बदला लेने के लिए अब यहा पैरा कमांडो का एक जत्था उताया जा रहा है जो आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. पैरा कमांडो को कठुआ के दूरदराज के माचेडी-मल्हार क्षेत्र में हवाई मार्ग से उतारा गया है. उन्हें काउंटर ऑपरेशन में तैनात किया गया है. ताकि उन आतंकवादियों के खिलाफ समय पर प्रभावी काउंटर ऑपरेशन सुनिश्चित किया जा सके. सूत्रों के अनुसार इस घटना में आतंकवादियों का एक बहुत बड़ा ग्रुप शामिल है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: कठुआ के माचेडी इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2024
कल जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माचेडी इलाके में भारतीय सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें 5 जवानों की जान चली गई थी। pic.twitter.com/j3UcjQdEKb
अब इस इलाके में पैरा कमांडो आतंकियों को अपनी ताकत का एहसास कराएगी. बता दे कि पैरा कमांडो के नाम से हर दुश्मन देश थर्राता है. यह भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट की स्पेशल फोर्स यूनिट है. पैराशूट रेजीमेंट की शुरुआत 1 जुलाई 1966 में हुई थी. पैरा कमांडो हमारे देश की रक्षा के लिए जी जान लगा देते हैं.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2024
कल कठुआ जिले के माचेडी इलाके में भारतीय सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें 5 जवानों की जान चली गई थी। pic.twitter.com/mH3fD3AYKb
पैरा कमांडो का काम देश के दुश्मनों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देना, उन्हें बंधक बनाना, आतंकवाद विरोधी अभियान, गैर परंपरागत हमले, विशेष टोही मुहिम , विदेश में आंतरिक सुरक्षा, विद्रोह को कुचलने और दुश्मन को खोज कर तबाह करने जैसे सबसे मुश्किल काम इन कमांडो के पास होते हैं.