Sexual Abuse At Badlapur School: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि इसी बीच महाराष्ट्र के ठाणे के बदलापुर में एक स्कूल में 4 और 5 साल की दो मासूम बच्चियों के यौन शोषण की खबर आ गई. इस खबर के सामने आते ही ठाणे की जनता क्रोध से भर गई. गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच मंगलवार को भारी झड़प देखने को मिली. बेकाबू भीड़ ने पहले स्कूल में तोड़फोड़ की और इसके बाद पूरी भीड़ बदलापुर रेलवे स्टेशन पर जमा हो गई. स्थिति को काबू करने के लिए बदलापुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
घंटों ठप रही रेल सेवा
सैकड़ों लोगों की भीड़ पटरी पर खड़ी हो गई जिससे लोकल ट्रेनों के पहिए थम गए. इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. भीड़ को पटरी से हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे लेकिन भीड़ और उग्र हो गई. भीड़ ने जवाब में पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव के कारण कई लोग घायल हुए हैं.
Maharashtra | Police resort to lathi-charge to disperse protestors gathered at Badlapur railway station to protest against alleged sexual assault with a girl students#BadlapurSchoolCrime pic.twitter.com/b6AAr4I65o
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) August 20, 2024
क्या था पूरा मामला
मामला 16 अगस्त का है. बदलापुर के एक स्कूल के 23 साल के सफाई कर्मचारी पर स्कूल के टॉयलेट में दो बच्चियों का यौन शोषण करने का आरोप लगा है. बच्चियों ने जब अपने पेरेंट्स को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम अक्षय शिंदे बताया जा रहा है. मामले के बिगड़ने से पहले ही स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल, क्लास टीचर और एक महिला कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया. सरकार ने इस मामले की जांच के लिए SIT गठित की है और केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने को कहा गया है.
Police resort to lathi-charge to disperse protestors gathered at Badlapur railway station to protest against alleged sexual assault with a girl student!!#SexualAssault #Maharashtra #Badlapur #thanenews pic.twitter.com/yoQneI0e7i
— Just Clip (@ClipJust70342) August 20, 2024
बदलापुर कांड पर घिरी शिंदे सरकार
बदलापुर के स्कूल में हुई इस घटना को लेकर विपक्ष शिंदे सरकार पर आक्रमक रूप से हमलावर है. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले दिल्ली में निर्भया कांड हुआ था और दोषियों को सजा मिली थी लेकिन दोषियों को सजा देने में काफी वक्त लग गया था. न्याय में देरी करने वालों को भी दोषी ठहराया जाना चाहिए.
Raid action forces can resort to lathi charges on the public, but where is the rapid response when it comes to taking action against accuse? The irony of our times. @Dev_Fadnavis | @cbawankule#JusticeDelayed #BadlapurProtest #BadlapurCrime #Badlapur #BadlapurRailwayStation pic.twitter.com/T2iOCm8Hto
— Bhavesh Mane (@iambmane) August 20, 2024
राज्य की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवा ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए शिंदे सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह घटना महाराष्ट्र को शर्मसार करने वाली है. हर कोई मांग कर रहा है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई हो और तीन महीने के भीतर आरोपियों को फांसी दी जाए.