menu-icon
India Daily

अगर 31 मई को SIT के सामने नहीं पेश हुए प्रज्वल रेवन्ना तो क्या होगा? मंत्री ने बता दिया आगे का पूरा प्लान

Prajwal Revanna Sex Scandal: प्रज्वल रेवन्ना ने सोमवार को एक वीडियो संदेश जारी करके 31 मई को भारत आने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वह एसआईटी के सामने पेश होंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Prajwal Revanna CASE
Courtesy: Social Media

Prajwal Revanna Sex Scandal: कर्नाटक में सेक्स स्कैंडल केस के आरोपी हासन सीट से जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने वीडियो संदेश जारी कर 31 मई को SIT के सामने पेश होने की बात कही है. अगर वह एसआईटी के सामने नहीं पेश होते तो क्या होगा? इस सवाल का जवाब कर्नाटक सरकार के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को बताया कि अगर वह 31 मई को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के सामने पेश नहीं होते तो उन्हें भारत लाने के लिए कानूनी कदम उठाए जाएंगे. प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.

सोमवार को उन्होंने वीडियो संदेश जारी करके कहा था कि वह एसआईटी की जांच में सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा-  'मैं 31 मई को SIT के सामने पेश हूंगा. मेरे ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं. मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा विश्वास है. मैं अदालत के जरिए इन झूठ से बरी होकर बाहर आऊंगा.  बीते 23 मई को प्रज्वल के दादा और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा था कि भारत लौटो और जांच का सामना करो.

नहीं लौटे प्रज्वल तो क्या होगा?

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, "मुझे नहीं पता कि उन्हें किस चीज ने वीडियो जारी करने की प्रेरणा दी. हम देखेंगे कि 31 मई को क्या होगा. अगर वह नहीं लौटते हैं तो उसके आगे का प्रोसेस हम शुरू करेंगे. "

जी परमेश्वर से पूछा गया कि क्या जब प्रज्वल रेवन्ना वापस आएंगे तो क्या उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह एसआईटी डिसाइड करेगी कि उन्हें गिरफ्तार करना है या नहीं.

किए गए आवश्यक उपाय

उन्होंने आगे कहा कि प्रज्वल की वापसी सुनिश्चित करने के लिए देश के भीतर सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं.  गिरफ्तारी वारंट प्राप्त करना, गृह और विदेश मंत्रालय को सूचित करना और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करना आदि शामिल है.

जी परमेश्वर ने आगे बताया. अगर वो चुनाव हारते हैं तो उनकी मेंबरशिप खत्म हो जाएगी. उनका राजनयिक पासपोर्ट जब्त कर लिया जाएगा. इन सबको ध्यान में रखते हुए उन्होंने भारत लौटने की सोची है.

भारत आने पर उठाया जाएगा ये कदम

कर्नाटक के गृह मंत्री ने सुनिश्चित किया कि एक बार प्रज्वल के भारत आ जाने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. एसआईटी निर्णय लेगी कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए या नहीं. उनके खिलाफ ब्लू कार्नर नोटिस पहले ही जारी की जा चुकी है.  उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी है. उन्हें एसआईटी के समक्ष पेश होने के लिए भी नोटिस जारी की गई है. अभी हमें सच खोजना है. इन सबके बाद चार्जशीट और बाकी सारी चीजें की जाएगी.

कांग्रेस पर साजिश के आरोप लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि एसआईटी केस के सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है.  26 मई को लोकसभा चुनाव के बाद प्रज्वल जर्मनी चले गए थे. वो हासन लोकसभा सीट से JDS के उम्मीदवार हैं.