menu-icon
India Daily

'भगवद्गीता से प्रेरणा मिली', नागार्जुन के कन्वेंशन हॉल पर बुलडोजर चलने पर बोले तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी

हरे कृष्ण आंदोलन के एक समारोह में बोलते हुए सीएम ने कहा कि हमने भगवद्गीता से प्रेरणा लेकर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने सिखाया है कि जनता की भलाई के लिए और अधर्म को हराने के लिए धर्म का पालन करना चाहिए चाहे युद्ध ही क्यों न लड़ना पड़े.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Revanth Reddy
Courtesy: social media

Telangana News: मशहूर तेलुगु एक्टर नागार्जुन के कन्वेंशन हॉल पर शनिवार को तेलंगाना सरकार ने बुलडोजर चलवाकर उसे गिरा दिया था. इस कार्रवाई पर अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रड्डी ने प्रतिक्रिया दी है. रेवंत रेड्डी ने कहा जो भी किया गया वह भगवान कृष्ण की भगवद्गीता के उपदेशों से सीख लेकर किया गया. रेड्डी ने कहा कि अतिक्रमण करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितना भी रसूख वाला क्यों न हो.

भगवद्गीता से प्रेरणा लेकर लिया एक्शन

हरे कृष्ण आंदोलन के एक समारोह में बोलते हुए सीएम ने कहा कि हमने भगवद्गीता से प्रेरणा लेकर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने सिखाया है कि जनता की भलाई के लिए और अधर्म को हराने के लिए धर्म का पालन करना चाहिए चाहे युद्ध ही क्यों न लड़ना पड़े. भगवान कृष्ण से उपदेशों से सीख लेते हुए कांग्रेस सरकार ने जल निकायों में अवैध रूप से निर्मित ढांचों को गिराया है.

कानून का कोई उल्लंघन नहीं हुआ

बता दें कि इस कार्रवाई के खिलाफ नागार्जुन ने तेलंगाना हाई कोर्ट का रुख किया था जिसके बाद कोर्ट ने  इस धवस्तीकरण पर अंतरिम रोक लगा दी थी. नागार्जुन ने एक ट्वीट कर कहा था, 'उनके कन्वेंशन सेंटर के निर्माण में किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन नहीं हुआ है और धव्स्तीकरण की प्रक्रिया गलत सूचना पर आधारित है.' 

अवैध रूप से बना है नागार्जुन का कन्वेंशन सेंटर

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि नागार्जुन का कन्वेंशन सेंटर अवैध रूप से बना हुआ है. उन्होंने कहा कि एफटीएल/बफर जोन में बने इस कन्वेंशन सेंटर को बनाने की इजाजत नहीं थी. अधिकारियों ने कहा कि धव्स्तीकरण पूरी प्रक्रिया के तहत सुबह ही कर दिया गया था जबकि कोर्ट का आदेश दोपहर में आया.