PM मोदी के महाकुंभ पर लोकसभा में दिए बयान पर राहुल को क्या लगी कमी? बहन प्रियंका ने भाई को किया सपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान महाकुंभ की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. जिसके बाद लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए महाकुंभ की उपलब्धि पर समर्थन किया है.

Social Media

Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान लोकसभा में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की तारीफ की. उन्होंने इसे भारत की भव्यता बताते हुए कहा कि इस मौके पर ना केवल देश बल्कि दुनिया भर से लोग आए, जो की उभरते भारत को दर्शाता है. पीएम मोदी के भाषण के बाद लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी महाकुंभ के आयोजन को लेकर मीडिया के सामने अपनी बात रखी है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी के इन बातों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुछ बातों के पक्ष में है. कुंभ हमारा इतिहास और संस्कृति को दर्शाता है. हालांकि इसके बाद उन्होंने महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ पर कटाक्ष किया है. 

राहलु गांधी ने क्या कहा?

राहलु गांधी ने मीडिया के सामने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि इसके अलावा पीएम मोदी से हमारी केवल एक शिकायत है. उन्होंने कुंभ भगदड़ में जान गंवाने वालों को कभी श्रद्धांजलि नहीं दी. लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि देश के युवा प्रधानमंत्री से एक और चीज चाहते हैं. वह कुछ और नहीं बल्कि रोजगार है. इसके बाद उन्होंने संसद में बोलने का समय ना देने की शिकायत करते हुए कहा कि लोकतंत्र के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष को बोलने का मौका देना चाहिए, लेकिन उन्होंने हमें बोलने नहीं दिया. यह नया भारत है. पीएम मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस की वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रतिक्रिया दी है. 

प्रियंका गांधी ने किया भाई का समर्थन

प्रियंका गांधी ने अपने भाई के बयान का समर्थन देते हुए कहा कि विपक्ष की भी महाकुंभ के प्रति भावनाएं है, लेकिन उन्हें भी दो मिनट बोलने की अनुमति तो मिलनी ही चाहिए थी. मुझे नहीं लगता की इससे उन्हें कोई परेशानी होनी चाहिए. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भव्य आयोजन पर बात करते हुए प्रयागराज के लोगों का आभार जताया. इसके साथ उन्होंने सेवा में जुटे प्रशासन के लोगों की सराहना की और धन्यवाद किया.