menu-icon
India Daily

प्रियंका गांधी के डेब्यू भाषण पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया, बोले- 'मेरे पहले भाषण...'

प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा उपचुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंची हैं. रायबरेली और वायनाड दोनों जगहों से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी ने नियम के मुताबिक वायनाड की सीट खाली कर दी थी जिसके बाद इस सीट पर उनकी बहन  ने चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
What did Rahul Gandhi say on Priyanka Gandhi's first speech in Parliament

प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के वायनाड से चुनाव जीतकर संसद पहुंच चुकी हैं. आज यानी शुक्रवार को प्रियंका ने लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया. बहन के भाषण पर राहुल  गांधी गदगद नजर आए. पत्रकारों ने जब राहुल गांधी से प्रियंका के संसद में पहले भाषण को लेकर सवाल किया तो राहुल ने कहा कि यह बहुत अच्छा, अद्भुत भाषण था और यह मेरे पहले भाषण से बेहतर था. जब प्रियंका भाषण दे रही थीं तो राहुल गांधी बीच-बीच में उनकी हौसला अफजाई करते दिखे.

संसद में प्रियंका का पहला भाषण

संसद दिवस पर चर्चा के लिए जैसे ही अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रियंका गांधी का नाम पुकारा, राहुल गांधी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी. उन्होंने पहले पीछे मुड़कर छोटी बहन को देखा और उसके बाद मेज थपथपाकर उनकी हौसला अफजाई की. प्रियंका के पहले भाषण की खुशी राहुल गांधी के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी. जब प्रियंका भाषण दे रही थीं तो राहुल गांधी बीच-बीच में उनका हौसला बढ़ाते हुए भी दिखे. बता दें कि प्रियंका गांधी पहली बार सांसद बनकर संसद पहुंची हैं.

मैंने इसे देखा
संसद से बाहर निकल पत्रकारों से बातचीत करते समय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी वाड्रा के पहले भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैंने इसे देखा, यह बहुत अच्छा, अद्भुत भाषण था। यह मेरे पहले भाषण से बेहतर था, इसे ऐसे कह सकते हैं...'

प्रियंका का राजनीतिक सफर
प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा उपचुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंची हैं. रायबरेली और वायनाड दोनों जगहों से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी ने नियम के मुताबिक वायनाड की सीट खाली कर दी थी जिसके बाद इस सीट पर उनकी बहन  ने चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की.