प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के वायनाड से चुनाव जीतकर संसद पहुंच चुकी हैं. आज यानी शुक्रवार को प्रियंका ने लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया. बहन के भाषण पर राहुल गांधी गदगद नजर आए. पत्रकारों ने जब राहुल गांधी से प्रियंका के संसद में पहले भाषण को लेकर सवाल किया तो राहुल ने कहा कि यह बहुत अच्छा, अद्भुत भाषण था और यह मेरे पहले भाषण से बेहतर था. जब प्रियंका भाषण दे रही थीं तो राहुल गांधी बीच-बीच में उनकी हौसला अफजाई करते दिखे.
संसद में प्रियंका का पहला भाषण
मैंने इसे देखा
संसद से बाहर निकल पत्रकारों से बातचीत करते समय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी वाड्रा के पहले भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैंने इसे देखा, यह बहुत अच्छा, अद्भुत भाषण था। यह मेरे पहले भाषण से बेहतर था, इसे ऐसे कह सकते हैं...'
प्रियंका गांधी के संसद में पहले भाषण पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया..
— Ajay Jha (@Ajay_reporter) December 13, 2024
"मैंने इसे देखा, यह बहुत अच्छा, अद्भुत भाषण था। यह मेरे पहले भाषण से बेहतर था, इसे ऐसे कह सकते हैं..."@RahulGandhi pic.twitter.com/YsqCLEUeft
प्रियंका का राजनीतिक सफर
प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा उपचुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंची हैं. रायबरेली और वायनाड दोनों जगहों से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी ने नियम के मुताबिक वायनाड की सीट खाली कर दी थी जिसके बाद इस सीट पर उनकी बहन ने चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की.