दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 27 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की और राजधानी में भगवा परचम लहराया. 8 फरवरी को आए नतीजों के बाद सबसे बड़ा सवाल यह था कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस चर्चा में नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा सबसे आगे माने जा रहे थे.
हालांकि, चुनाव नतीजों के 11 दिन बाद पार्टी ने सबको चौंकाते हुए रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंप दी. उनके नाम की घोषणा के बाद जहां समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं प्रवेश वर्मा के परिवार से भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई. जब प्रवेश वर्मा की छोटी बेटी तृषा वर्मा से उनके पिता को मुख्यमंत्री न बनाए जाने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. तृषा ने कहा, हम सब बहुत खुश हैं. पार्टी ने सोच-समझकर मुख्यमंत्री का नाम तय किया है. हमें बीजेपी के फैसले पर पूरा भरोसा है.
बेटी ने क्या कहा?
उनकी इस प्रतिक्रिया से स्पष्ट संकेत मिला कि पार्टी में किसी तरह की नाराजगी नहीं है और सभी नेता संगठन के फैसले के साथ खड़े हैं. तृषा वर्मा ने कहा कि मेरे पिता के लिए यह बहुत बड़ा दिन है. हम सभी जश्न मनाना चाहते हैं. हम पार्टी के इस फैसले से खुश हैं कि पार्टी ने बहुत सोच-समझकर (सीएम चेहरा) तय किया है.
परवेश साहिब सिंह वर्मा की शादी स्वाति सिंह से हुई है, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के भाजपा नेता विक्रम वर्मा की बेटी हैं. परवेश वर्मा और स्वाति सिंह के तीन बच्चे हैं, दो बेटियां सानिधि और त्रिशा और एक बेटा शिवेन सिंह. परवेश सिंह के बच्चों में सबसे बड़ी सानिधि सिंह हैं, उसके बाद त्रिशा सिंह और शिवेन सिंह हैं.
पत्नी ने दिया रिएक्शन
नई दिल्ली से विधायक प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह वर्मा ने भी भाजपा का आभार व्यक्त करते हुए कहा, आज सभी खुश हैं. मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूं. अब सभी को विश्वास है कि दिल्ली में अच्छा काम होगा. नई दिल्ली बनेगी और जो काम पिछले 26 सालों में नहीं हुए, वे अब होंगे. हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं और पार्टी ने हमें जो भी जिम्मेदारी दी है, हम उससे खुश हैं.