Hemant Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ चुके हैं. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन उन्हें लेने जेल पहुंची थी. जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाईकोर्ट ने आज सुबह ही उन्हें जमानत दी थी. जेल से आने के बाद हेमंत सोरेन का पहला बयान भी सामने आ गया है. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें झूठे आरोप में 5 महीने जेल के अंदर रखा गया. बड़े सुनियोजित तरीके से लोगों की आवाज दबाई जा रही है. जिस तरह से मेरे खिलाफ साजिश रची गई है उसे पूरा देश देख रहा है.
जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरे मामले में हाई कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसे सभी को देखना चाहिए और आकलन करना चाहिए. देखना चाहिए कि आदेश में क्या कहा गया है. आज मेरी जेल की यात्रा समाप्त हुई. उन्होंने कहा कि सभी मंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं. न्याय की प्रक्रिया इतनी लंबी है कि जमानत मिलने में महीनों -महीनों का समय लग जा रहा है.
#WATCH | Ranchi | On his bail, former Jharkhand CM Hemant Soren says, "I was kept behind bars for 5 months...We are seeing how the judicial process is taking years not just days or months...Today, it is a message for the whole country that how a conspiracy was hatched against… pic.twitter.com/6dVkrGvotg
— ANI (@ANI) June 28, 2024
हेमंत सोरेन ने कहा हम देख रहे हैं कि कैसे न्यायिक प्रक्रिया में दिन-महीने नहीं बल्कि सालों लग रहे हैं. जिस लड़ाई को हमने शुरू किया था और जो संकल्प हमने किए हम उन्हें पूरा करने के लिए काम काम करते रहेंगे. पूरे देश के लिए संदेश है कि कैसे हमारे खिलाफ साजिश रची गई है. इस साजिश को पूरा देश देख रहा है.
#WATCH रांची (झारखंड): जमानत पर रिहा होने के बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, "हम देख रहे हैं कि कैसे न्यायिक प्रक्रिया में दिन-महीने नहीं बल्कि सालों लग रहे हैं....जो लड़ाई हमने शुरू की और जो संकल्प हमने किए हम उन्हें पूरा करने के लिए काम करेंगे। आज ये पूरे देश के… pic.twitter.com/Y55OaXkucR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
'झारखंड की जनता के लिए 5 महीने चिंताजनक रहे'
जमानत पर रिहा होने के बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, 5 महीने बाद मैं जेल से बाहर आया हूं. ये 5 महीने झारखंड की जनता के लिए बहुत ही चिंताजनक रहे होंगे. पूरा देश जानता है कि मैं जेल क्यों गया था? अंत में कोर्ट ने अपना न्याय सुनाया है उसी के तहत मैं आज जेल से बाहर हूं मैं न्यायिक व्यवस्था का सम्मान करता हूं.
#WATCH | After being released on bail, former Jharkhand CM Hemant Soren, "After 5 months, I have come out of jail legally. The last 5 months remained worrisome for Jharkhand. The whole country knows why I went to jail..." pic.twitter.com/D3IouY7lKW
— ANI (@ANI) June 28, 2024
जमीन घोटाले मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन को जमानत देते हुए कहा कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के जिन शर्तों के तहत जमानत दी जाती है उन शर्तों को हेमंत सोरेन पूरी कर रहे हैं. 13 जून को ही हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई थी. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उन्हें जमानत दी.