menu-icon
India Daily

'आत्मरक्षा में मारी गोली', बदलापुर रेप केस के आरोपी के एनकाउंटर पर बोले CM शिंदे

बदलापुर यौन उत्पीड़न के आरोपी 23 वर्षीय अक्षय शिंदे को मुंब्रा बाईपास के पास जांच के लिए ठाणे क्राइम ब्रांच द्वारा ठाणे ले जाते समय पुलिस पर गोली चलाने के बाद गोली मार दी गई थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Eknath Shinde
Courtesy: @plilaramdas

Badlapur Rape Case: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को बदलापुर यौन उत्पीड़न के आरोपी की गोली मारकर हत्या करने की पुलिस कार्रवाई का बचाव किया. सीएम शिंदे ने कहा, 'उसे (अक्षय शिंदे) को जांच के लिए ले जाया गया क्योंकि उसकी पूर्व पत्नी ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. उसने एक पुलिस कर्मी नीलेश मोरे पर गोली चलाई, जो घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आत्मरक्षा में यह कार्रवाई की. जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी.'

बता दें कि 23 वर्षीय अक्षय शिंदे को मुंब्रा बाईपास के पास जांच के लिए ठाणे क्राइम ब्रांच द्वारा ठाणे ले जाते समय पुलिस पर गोली चलाने के बाद गोली मार दी गई थी.

विपक्ष ने उठाए सवाले
 वहीं, विपक्ष ने अक्षय शिंदे की मौत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शिवसेना (UBT) और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने अक्षय शिंदे की हत्या में साजिश का आरोप लगाया है. उद्धव ठाकरे गुट की नेता सुषमा अंधारे ने इस मामले को हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर से जोड़ते हुए कहा है कि ठीक उसी प्रकार की थ्योरी इस मामले में सामने आई है. अंधारे ने कहा ऐसा कैसे संभव है कि हथकड़ी पहने आरोपी ने रिवॉल्वर छीन ली और हमला कर दिया.

हर बात पर सवाल खड़े करता है विपक्ष- फडणवीस
विपक्ष के आरोपों पर राज्य के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष को हर मुद्दे पर सवाल उठाने की आदत है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की है और इसमें उसकी मौत हुई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को कम से कम इस मुद्दे पर सवाल नहीं खड़े करने चाहिए.