वक्फ संशोधन बिल पर नीतीश,चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी को लेकर ये क्या बोले गए असदुद्दीन ओवैसी-VIDEO
एनडीए सहयोगियों द्वारा विधेयक का समर्थन करने पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे. मुस्लिम समुदाय का वक्फ से भावनात्मक जुड़ाव है क्योंकि यह हमारे लिए 'इबादत' है अगर आप हमें हमारी मस्जिदों, दरगाहों से वंचित रखेंगे, तो यह हमारे लिए दर्दनाक होगा. न तो नीतीश कुमार, न ही चंद्रबाबू नायडू और न ही चिराग पासवान या जयंत चौधरी इसे समझ रहे हैं.

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष एकजुट दिख रहा है. एआईएमआईएम प्रमुख और पार्टी सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिल का विराध किया है. वक्फ संशोधन विधेयक पर एआईएमआईएम प्रमुख और पार्टी सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं अपनी पार्टी की ओर से कह सकता हूं कि हम बहस में भाग लेंगे, संशोधन पेश करेंगे और अपने विचार रखेंगे. हम कहेंगे कि यह विधेयक असंवैधानिक है और मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करता है.
एनडीए सहयोगियों द्वारा विधेयक का समर्थन करने पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे. मुस्लिम समुदाय का वक्फ से भावनात्मक जुड़ाव है क्योंकि यह हमारे लिए 'इबादत' है...अगर आप हमें हमारी मस्जिदों, दरगाहों से वंचित रखेंगे, तो यह हमारे लिए दर्दनाक होगा. न तो नीतीश कुमार, न ही चंद्रबाबू नायडू और न ही चिराग पासवान या जयंत चौधरी इसे समझ रहे हैं. इसलिए, लोग उन्हें समझा देंगे.
मालूम हो कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने पिछले साल 8 अगस्त को वक्फ बिल को लोकसभा में पेश किया था. वक्फ संशोधन प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा. इस पर 8 घंटे चर्चा होगी. इसके बाद इसे लोकसभा में पास किया जाएगा. बीजेपी सभी सांसदों को सदन में रहने के लिए व्हिप जारी किया है.
वक्फ संशोधन बिल पर कांग्रेस समेत सभी पार्टियां बैठक करेंगी. ये बैठक शाम में होने वाली है. सूत्रों के मुतबिक लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वक्फ बिल पर चर्चा में शामिल हो सकती हैं.