menu-icon
India Daily

वक्फ संशोधन विधेयक में क्या एक बदलाव चाहती है भाजपा की सहयोगी TDP

संसद में वक्फ संशोधन बिल का पास होने लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि सत्ताधारी पार्टी भाजपा के पास अपनी सहयोगी टीडीपी और जेडीयू के साथ सदन में बहुमत है. इसके इतर एक बात जो बिल को लेकर सामने आ रही है वह ये कि बीजेपी की सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) बिल में एक अहम बदलाव की मांग कर सकती है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
What changes has BJPs ally TDP demanded in the Wakf Amendment Bill

लोकसभा में इस समय वक्फ संशोधन बिल पर तीखी बहस जारी है. पक्ष-विपक्ष के नेता जोरदार तरीखे से वक्फ बिल के संबंध में अपनी बात रख रहे हैं. संसद में बिल का पास होने भी लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि सत्ताधारी पार्टी भाजपा के पास अपनी सहयोगी टीडीपी और जेडीयू के साथ सदन में बहुमत है. 

वक्फ संशोधन बिल में क्या एक बदलाव चाहती है 

इसके इतर एक बात जो बिल को लेकर सामने आ रही है वह ये कि बीजेपी की सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) बिल में एक अहम बदलाव की मांग कर सकती है. सूत्रों की मानें तो पार्टी राज्य वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल करने वाले बिल का मुद्दा उठाएगी. टीडीपी के एक सूत्र ने एक मीडिया चैनल को बताया कि उनकी पार्टी सर्वसम्मति से मांग करेगी कि वोर्ड में गैर मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व संबंधित राज्यों के विवेक पर छोड़ा जाए.

महिलाओं को शामिल करना प्रगतिशील कदम

इसके अलावा उनकी पार्टी विधेयक के अन्य सभी संशोधनों का समर्थन करेगी जिसमें वक्फ बोर्ड में महिलाओं को शामिल करना भी शामिल है. सूत्र ने कहा कि वक्फ में महिलाओं को शामिल करना एक प्रगतिशील कदम है. इससे पहले मंगलवार को पार्टी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को बुधवार 2 अप्रैल को तीन-लाइन व्हिप जारी किया था. ताकि वो वक्फ बिल पर चर्चा के लिए सदन में उपस्थित रहें.

सूत्रों के मुताबिक, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने मंगलवार आधी तक इस बिल पर चर्चा की और विधेयक के प्रावधानों और निहितार्थों पर कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ली.  यही नहीं चंद्रबाबू नायडू  मुस्लिम समूहों से भी बातचीत कर रहे हैं और इस बिल पर उनकी राय लेने की कोशिश कर रहे हैं.