menu-icon
India Daily

West Bengal Waqf protests: वक्फ कानून के नाम पर बंगाल में फिर बवाल, मुर्शिदाबाद में पुलिस की गोलीबारी में पिता-पुत्र की मौत

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में फिर से हिंसा भड़क उठी है. धुलियान में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. यह घटना वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर अशांति के बाद हुई है. फिलहाल, पुलिस अधिकारियों को शक है कि गोलीबारी में बीएसएफ शामिल है. हालांकि, पुलिस ने 118 लोगों को गिरफ्तार किया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में हालात बेकाबू
Courtesy: Social Media

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार (12 अप्रैल) को एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. जब धूलियन के शमशेरगंज ब्लॉक में गोली लगने से पिता और पुत्र की मौत हो गई है. बता दें कि, यह घटना शुक्रवार को सूती और शमशेरगंज में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान फैली व्यापक अशांति के बाद सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता में एक प्रेस वार्ता के दौरान एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह गोलीबारी स्थानीय पुलिस नहीं बल्कि BSF की ओर से हो सकती है. फिलहाल, घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जहां पिता और पुत्र की मौत हो गई है. 

सीमा क्षेत्र में तैनात BSF, हालात पर नजर

बांग्लादेश सीमा से लगे मुर्शिदाबाद के संवेदनशील इलाकों में शुक्रवार की घटनाओं के बाद बीएसएफ की तैनाती की गई थी. हालांकि, अब तक हिंसा से जुड़े 118 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अधिकारियों के अनुसार, आगे भी गिरफ्तारियां जारी रहेंगी.

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी, हालात काबू में लाने की कोशिश

फिलहाल, ADG और IG स्तर के वरिष्ठ अधिकारी वर्तमान में मुर्शिदाबाद में मौजूद हैं. इसके साथ ही हालात पर नियंत्रण पाने के लिए विशेष बलों को तैनात किया गया है. इसी बीच एक अन्य घटना में सूती में हुई झड़पों के दौरान एक किशोर के पुलिस की गोली से घायल होने की बात सामने आई है, जिसका अभी कोलकाता में इलाज चल रहा है.

DGP राजीव कुमार की अपील: “अफवाहों पर न दें ध्यान”

इस दौरान पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कहा, “सुबह जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, वह संभवतः कुछ अफवाहों के कारण हुई है. ऐसे में मैं जनता से अपील करता हूं कि ऐसे उकसावे में न आएं. यह अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है. उन्होंने आगे कहा, “हम अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. इस दौरान डीजीपी ने लोगों से अपील है कि वे लॉ एंड आर्डर को अपने हाथ में लेने की कोशिश न करें. डीजीपी ने आगे कहा कि पुलिस जनता की जान और संपत्ति की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है.