Weat Bengal Ram Navami Celebration: रामनवमी के अवसर पर सिलीगुड़ी में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने शोभा यात्रा निकाल रहे भक्तों पर फूलों की पंखुड़ियां और पानी की बोतलें वितरित कीं. इस पहल ने समुदायों के बीच एकता और सौहार्द का संदेश दिया.
सिलीगुड़ी में रामनवमी का त्योहार बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया. शहर के विभिन्न हिस्सों से शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने एक अनोखी पहल की. उन्होंने शोभा यात्रा में शामिल भक्तों को पानी की बोतलें और फूलों की पंखुड़ियां वितरित कीं.
#WATCH | West Bengal | Youth from the Muslim community distribute water bottles and shower flower petals on the devotees taking out a Shobha Yatra in Siliguri on the occasion of #RamNavami pic.twitter.com/Gw3zXqeuyf
— ANI (@ANI) April 6, 2025
इस पहल का उद्देश्य समुदायों के बीच एकता और मित्रता को बढ़ावा देना था. मुस्लिम युवाओं ने यह दिखाने की कोशिश की कि वे भी रामनवमी के त्योहार का हिस्सा हैं और वे इसके महत्व को समझते हैं. शोभा यात्रा के दौरान मुस्लिम युवाओं की इस पहल की सराहना की गई. लोगों ने उनकी इस पहल को एक अच्छा संदेश बताया. यह पहल दिखाती है कि समुदायों के बीच एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए हमें एक साथ आना होगा.