menu-icon
India Daily

Kolkata rape-murder Case: 'मुझे लगा कि आप पुरानी ममता हो', राज्यसभा सांसद ने छोड़ी TMC, पश्चिम बंगाल सरकार पर उठाए सवाल

West Bengal Kolkata Rape Murder Case: तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा छोड़ा है. वे राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं बीते 1 महीने से झेल रहा हूं, उम्मीद थी कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप और मर्डर केस में आप सीधे एक्शन लेंगे लेकिन आपने ऐसा नहीं किया. समझिए उन्होंने क्यों ऐसा किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mamata Banerjee and TMC MP Jawhar Sircar
Courtesy: India Daily

RG Kar Rape Murder Case: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने अपनी ही सरकार से खफा होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कोलकातार रेप और मर्डर केस में सरकार के कथित ढुलमुल रवैये से आहत होकर यह फैसला किया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर अपने इस्तीफे की वजह भी बताई है. उन्होंने रविवार को लिखी गई चिट्ठी में अपील की है कि ममता बनर्जी, राज्य को बचाने के लिए कुछ करें. 

राज्यसभा सांसद ने कहा है कि दिल्ली जाकर अपना इस्तीफा राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को सौंप देंगे. उन्होंने कहा है कि कोलकाता रेप और मर्डर केस सामने आने के बाद उन्हें भरोसा था कि ममता बनर्जी, अपने पुराने अंदाज में वापसी करते हुए इस केस की छानबीन कराएंगी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी से उम्मीद थी कि वे आंदोलन में दखल देंगे लेकिन उन्हें एसा कुछ करते वक्त उन्हें देखा ही नहीं.'

पहले किया शुक्रिया, फिर गिनाई सरकार की खामियां 

उन्होंने लिखा, 'आपने मुझे अवसर दिया, इसके लिए शुक्रिया. मैं अपने राजनीतिक पार्टी और पद से इस्तीफा दे रहा हूं. आपने अवसर दिया, जिससे मेरी राजनीतिक समझ विकसित हुआ, 3 साल तक राज्यसभा में रहा,यह बहुत दुर्लभ है. 69-70 साल की उम्र में राजनीतिक दिलचस्पी नहीं होती है. सांसद बनने के लिए पहला कदम, बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति के खिलाफ था. मेरा राजनीति से वास्ता नहीं था. मैंने ससंद में कई दफा इन बातों का जिक्र किया, संसद टीवी और यूट्यूब पर मेरे भाषण पड़े हैं. मैंने प्राधिकरणों के खिलाफ लड़ाई की, विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ा. नरेंद्र मोदी की संघीय ढांचे के खिलाफ नीतियों पर लड़ा.'
 

 

टीएमसी के भ्रष्टाचार से क्षुब्ध हो गए राज्यसभा सांसद!

टीएमसी सांसद ने लिखा, '2022 में शिक्षक भर्ती घोटाले की खबर सुनकर चौंका. शिक्षामंत्री इसमें शामिल थे. मुझे लगा कि आप एख्शन लेंगी. कट मनी पर एक्शन लेंगी. राज्य में भ्रष्टाचार की कई खबरें हैं. आप किसी पर एक्शन नहीं ले रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस, भ्रष्टाचार और कट मनी कल्चर की खबरों की अनदेखी कर रही है. सब आंखों के सामने है लेकिन भ्रष्ट लोगों को मौके दिए जा रहे हैं. इसलिए मैं इस पद से इस्तीफा दे रहा हूं.'