menu-icon
India Daily

पेड़-पौधों को बचाने के लिए होली पर रोक, पश्चिम बंगाल सरकार का आदेश

पश्चिम बंगाल सरकार ने इस साल संतिनिकेतन के बिरभूम जिले के सोनाझुरी हाट में होली उत्सव मनाने पर रोक लगा दी है. अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम क्षेत्र की हरियाली को संभावित नुकसान से बचाने के लिए उठाया गया है. यह लोकप्रिय बाजार विश्व भारती विश्वविद्यालय के संतिनिकेतन परिसर के पास स्थित है, जो कि यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
WEST BENGAL BANNED HOLI CELEBRATION
Courtesy: social media

West Bengal Government Banned Holi Celebrations: पश्चिम बंगाल के बोलपुर स्थित सोनाझुरी के जंगल क्षेत्र में होली उत्सव पर वन विभाग ने प्रतिबंध लगा दिया है. यह कदम पर्यावरणीय नुकसान और वृक्षों के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. डीएफओ राहुल कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में बैनर लगाए गए हैं, जिनमें पर्यटकों से आग्रह किया गया है कि वे वाहनों को पार्क न करें और होली के रंगों का उत्सव न मनाएं. इसके अलावा, उन्हें होली के उत्सव की वीडियो रिकॉर्डिंग करने से भी मना किया गया है.

राहुल कुमार ने पीटीआई से कहा, 'हम इस प्रतिबंध को लागू करने के लिए पुलिस और प्रशासन से सहायता लेंगे, लेकिन हम चाहते हैं कि लोग स्वयं समझदारी दिखाएं और इस नियम का पालन करें.' उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में होली मनाने पर रोक लगाने का मुख्य कारण पर्यावरणीय प्रभाव है, विशेष रूप से सोनाझुरी के हरे-भरे क्षेत्र में हजारों लोगों के जमा होने से पेड़ों पर गहरा असर पड़ सकता है.

विश्व भारती विश्वविद्यालय का बयान

विश्व भारती विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में होली मनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है. प्रवक्ता ने कहा, 'हम परिसर को सार्वजनिक होली उत्सव के लिए खोलने का जोखिम नहीं उठा सकते क्योंकि यह हमारी धरोहर की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है.'

राहुल कुमार ने बताया, 'हम चाहते हैं कि 14 मार्च को डोल यात्रा के दिन सोनाझुरी क्षेत्र में हजारों लोगों का जमावड़ा न हो, जिससे पर्यावरण पर अनचाहा दबाव पड़े. रंगों से भरे पानी के छिड़काव से पेड़ों को स्थायी नुकसान हो सकता है. हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम सोनाझुरी को किसी भी पर्यावरणीय नुकसान से बचाएंगे.'

राजनीतिक आरोप और विवाद

इस प्रतिबंध के बाद पश्चिम बंगाल के विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस कदम पर राजनीति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'यह पहली बार हो रहा है कि पुलिस ने होली के दौरान बैठकें की हैं और लोगों से रंग न खेलने की अपील की है. यह कुछ विशेष राजनीतिक उद्देश्यों के तहत किया जा रहा है.' उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति प्रतिबंधों का उल्लंघन करता है, तो गिरफ्तारी की जाएगी. 

सोनाझुरी में होली पर पहली बार रोक

यह पहली बार है जब वन विभाग ने सोनाझुरी हाट में होली उत्सव पर रोक लगाई है. 2019 में विश्व भारती ने 'बसंत उत्सव' में जनता की भागीदारी पर रोक लगाई थी, जिसके बाद सोनाझुरी हाट होली के लिए प्रमुख स्थल बन गया था. वन विभाग की इस पहल का मुख्य उद्देश्य सोनाझुरी क्षेत्र को पर्यावरणीय नुकसान से बचाना है. हालांकि, यह कदम विवादों को जन्म दे सकता है, लेकिन इसका उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और भविष्य की पीढ़ियों के लिए इसे संरक्षित रखना है.